भोले बाबा की नगरी काशी ने हर्षोल्लास से मनाया देश का 73वां गणतंत्र दिवस, वाराणसी DM ने दिलाई संविधान की शपथ

Published : Jan 26, 2022, 01:15 PM IST
भोले बाबा की नगरी काशी ने हर्षोल्लास से मनाया देश का 73वां गणतंत्र दिवस, वाराणसी DM ने दिलाई संविधान की शपथ

सार

डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये गणतंत्र दिवस हमारे लिए और महत्वपूर्ण हो जाता है। आज के दिन हमने संविधान की शपथ दोबारा ली है। डीएम ने कहा कि सभी ने शपथ ली कि जिन जरुरतमंदों की सेवा के लिए हमे चुना गया है हम वहां तक पहुंचे और संवेदनशीलता से जनता की सेवा करेंगे। वाराणसी की जनता की जितनी भी अपेक्षाएं है उन्हें पूरा करेंगे साथ ही और भी अच्छे कीर्तीमान हम हासिल करेंगे। प्रशासन की तरफ से सभी जनपदवासियों को हार्दिक बधाई।  

वाराणसी: देश के 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) के मौके पर वाराणसी कमिश्नरी में पांडेयपुर में कार्यरत एएनएम रानी कुअंर (ANM Rani Kunwar) ने ध्वजारोहण (Flag hosting) किया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल की मौजूदगी में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने झंडे को सलामी दी और संविधान की शपथ ली। इस मौके पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि रानी कुअंर को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। ध्वजारोहरण के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य परायणता और बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान हुआ।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर वर्ष ऐसे लोगों से ध्वजारोहण करवाया कर सम्मानित किया जाता है, जो पूरे लगन से अपने कर्तव्यों का निरवहन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पांडेयपुर में तैनात एएनएम रानी कुअंर ने ध्वजारोहण किया और हमलोगों को गौरवांवित किया। एएनएम रानी कुअंर ने विगत एक वर्ष में 50 हजार से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाई है। कमिश्नर ने बताया कि हो सकता है मार्च के बाद 12 वर्ष के बच्चों का भी वैक्सीनेशन हो, इसे देखते हुए एनएमएम रानी कुअंर ने अभी से ही अपने क्षेत्र के ऐसे बच्चों की सूची बना ली है, ताकि बिना विलंभ कार्य शुरु हो सके। हमारा दायित्व बनता है कि हम ऐसे लोगों को सम्मानित करें।

एएनएम रानी कुअंर ने कहा कि ये उनके लिए गौरव का पल है। उन्होंने काशी की जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है, वे तुरंत वैक्सीनेशन करवा ले, ये बिल्कुल सुरक्षित है। ओमिक्रॉन का खतरा अभी टला नहीं है तो हमें वैक्सीन लेकर सुरक्षित रहना चाहिये।

वाराणसी जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने दिलाई संविधान की शपथ
डीएम कौशलराज शर्मा (DM Kaushal Sharma) ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को देखते हुए ये गणतंत्र दिवस हमारे लिए और महत्वपूर्ण हो जाता है। आज के दिन हमने संविधान की शपथ दोबारा ली है। डीएम ने कहा कि सभी ने शपथ ली कि जिन जरुरतमंदों की सेवा के लिए हमे चुना गया है हम वहां तक पहुंचे और संवेदनशीलता से जनता की सेवा करेंगे। वाराणसी की जनता की जितनी भी अपेक्षाएं है उन्हें पूरा करेंगे साथ ही और भी अच्छे कीर्तीमान हम हासिल करेंगे। प्रशासन की तरफ से सभी जनपदवासियों को हार्दिक बधाई।
वाराणसी ने कुछ यूं मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चे-बूढ़े सब हो गए मग्न

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर