योगी की शपथ का लाइव प्रसारण देखेंगे काशीवासी, बाबा विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में लगाई गई एलईडी वॉल

यूपी के मुख्यमंत्री आज लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में शपथ लेने जा रहे हैं। इसके लिए सूचना विभाग ने पूरी तैयारी पूरी कर ली है। शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर धाम के अंदर दो स्थानों पर होगा। इसके साथ ही शहर के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्यालयों पर इसके लिए बड़ी एलईडी वॉल भी लगाई गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 7:42 AM IST / Updated: Mar 25 2022, 01:16 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 25 मार्च को राजधानी लखनऊ में स्थित अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री समेत देश के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। इसके लिए लखनऊ ही नही प्रदेश के अन्य शहरों में भी जोरो-शोरो से तैयारी की गई है। जिससे जनपदवासियों को भी कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शपथ ग्रहण समारोह को देखने को मिल सके। इस पल का साक्षी स्टेडियम में मौजूद लोग ही नहीं बल्कि यूपी के साथ ही काशी का जनता भी बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए सूचना विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शहर के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्यालयों पर इसके लिए बड़ी एलईडी वॉल भी लगाई गई हैं।

विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के अंदर दो स्थानों पर लगेगी एलईडी
योगी आदित्यनाथ की शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर धाम के अंदर दो स्थानों पर होगा। इसके साथ ही तहसील सदर, राजातलब और पिंडरा तहसील मुख्यालय के अलावा सिगरा आदि स्थानों पर बड़े-2 एलईडी वॉल लगाई गई है। साथ ही इन स्थानों पर सांस्कृतिक पार्टियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मात्र काशी में ही नहीं बल्कि गोरखपुर में भी एलईडी स्कीन के इंतजाम किए गए है। ऐसे ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सूचना विभाग द्वारा तैयारी की गई है।

सूचना विभाग ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए की पूरी तैयारी
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ की सत्ता में वापसी तो विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन ही हो गई थी। लेकिन आज इसे ऑफिशियल औपचारिकता मिल जाएगी। योगी आदित्यनाथ की आज दोबारा ताजपोशी होने जा रही है। 37 साल के रिकॉर्ड को भारतीय जनता पार्टी ने तोड़कर इतिहास रचा है और इस पल को यादगार बनाने में पार्टी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आम जनमानस को देखने के लिए सूचना विभाग द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

योगी सरकार के शपथ ग्रहण के एंट्री पास के लिए मारामारी, 'साइबर योद्धाओं' में भी नाराजगी

योगी आदित्यनाथ की कंप्लीट प्रोफाइलः पढ़ें अजय सिंह बिष्ट से लेकर दूसरी बार यूपी का सीएम बनने तक का सफर

Read more Articles on
Share this article
click me!