अग्नि सुरक्षा के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हुआ काशी विश्वनाथ धाम, आग लगते ही फायर फाइटर खुद कर सकेंगे कंट्रोल

श्री काशी विश्वनाथ धाम विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण के बाद कुल लगभग 50,280.00 वर्ग मीटर में फ़ैल गया है। धाम में शिव भक्तो की तादाद रोज़ाना बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में नव निर्मित भवनों में व्यवसायिक गतिविधिया भी शुरू होंगी। साथ ही मुमुक्षु भवन ,गेस्ट हाउस, म्युज़ियम, लाइब्रेरी, जलपान गृह आदि का संचालन शुरू होगा।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट नव्य और भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) परिसर में शिव भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रिकॉर्ड संख्या में दर्शनार्थियों के आमद से उनकी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) अग्नि सुरक्षा के अत्याधुनिक उपकरणों से धाम को लैस कर दिया है। आग लगने पर तत्काल अत्याधुनिक तकनीक के फायर फ़इटर खुद ही आग को कंट्रोल करेंगे। परिसर के किसी भी भवन में आग लगते ही उस पर मिनटों  में काबू पाया जा सकता है। 

नव निर्मित भवनों की सुरक्षा को देखते हुए अग्नि शमन विभाग ने कसी कमर
श्री काशी विश्वनाथ धाम विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण के बाद कुल लगभग 50,280.00 वर्ग मीटर में फ़ैल गया है। धाम में शिव भक्तो की तादाद रोज़ाना बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में नव निर्मित भवनों में व्यवसायिक गतिविधिया भी शुरू होंगी। साथ ही मुमुक्षु भवन ,गेस्ट हाउस, म्युज़ियम, लाइब्रेरी, जलपान गृह आदि का संचालन शुरू होगा। इसको देखते हुए अग्नि शमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा के सभी उपाय कर लिए है। 

Latest Videos

आग लगने पर तत्काल फायर फ़ाइटर खुद ही आग को कर सकेंगे कंट्रोल
मुख़्य अग्नि शमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में मंदिर समेत सभी नव निर्मित भवनों की सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग ने अत्याधुनिक उपकरणों लगाए है। आग लगने पर तत्काल अत्याधुनिक तकनीक के फायर फ़ाइटर खुद ही आग को कंट्रोल करेंगे। उन्होंने बताया कि क़रीब 1,45,000 लीटर का वाटर टैंक मंदिर परिसर में है। अत्याधुनिक पंप लगे है। जिसमे जॉकी पंप ऑटो मोड में रहता है। आग की भनक पाते  ही ये स्वतः  चालू हो  जाता है। जरुरत पड़ने पर इलेक्ट्रिकल पंप भी खुद ही स्टार्ट हो जाता है जो अधिक प्रेशर से पानी देता है। यदि किसी कारणों से ये दोनों पंप आग लगने पर नहीं चल पाते तो तीसरा डीज़ल पंप खुद चालु हो जाता है। इसके अलावा पूरे परिसर में 96 फायर हाइड्रेंट लगे है। जिसमे एक्सटर्नल 41 और इंटरनल 55 फायर हाइड्रेंट और 494 स्मोक डिटेक्टर , 46 हीट डिटेक्टर लगे है। इसके अलावा अलग तरह के करीब 224 फायर एक्सटिंग्विशर भी परिसर में लगे है। 

162 सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम में रखी जाएगी निगरानी
चीफ फायर ऑफ़िसर ने बताया कि सुरक्षा के लिए लगे 162 सीसीटीवी कैमरे से कण्ट्रोल रूम में निगरानी भी होती रहती है। साथ ही अग्नि शमन कर्मचारी फायर पैनल पर भी नज़र रखेंगे। जिसे आग लगने वाली सही जगह की पहचान हो सके और आग पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके। इसके अलावा विभाग के पास पोर्टेबल पंप है, जिससे गंगा से सीधे पानी लिया जा सकता है।

स्वर्णमयी हुईं बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह व मंदिर की बाहरी दीवार, सोने के पत्तर चढ़ने से बढ़ी मंदिर की खूबसूरती
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी