कौशांबी: सगाई के बाद मंगेतर ने किया दुष्कर्म, 7 माह की गर्भवती होने पर शादी से इंकार तो पुलिस ने उठाया ऐसा कदम

यूपी के जिले कौशांबी में एक युवक ने सगाई के बाद मंगेतर से दुष्कर्म किया। उसके बाद जब वह सात महीने की गर्भवती हो गई तो शादी करने से मना करने लगा। एसपी के सामने मामला आने पर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के जिले कौशांबी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने सगाई होने के बाद सात महीने की प्रेग्नेंट हुई मंगेतर से रिश्ता तोड़ दिया। यह मामला जब एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने संज्ञान लिया। उनके आदेश के बाद पुलिस ने पीड़ित युवती और उसके मंगेतर को मंझनपुर थाने बुलाया और बयान दर्ज किया। पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद जब आरोपी मंगेतर से रिश्ता तोड़ने की वजह पूछी तो जवाब नहीं दे पाया। युवक से पूछताछ में शादी से पहले युवती से संबंध बनाने का सवाल किया तो उसने स्वीकार किया। पुलिस ने उसको समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने पीड़िता और उसके मंगेतर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां भी मजिस्ट्रेट ने पीड़िता का बयान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की बात कही तो मंगेतर और उसके घरवाले शादी के लिए मान गए।

मंदिर में दोनों की पुलिस के सामने हुई शादी
जानकारी के अनुसार यह मामला सहर के मंझनपुर थाना इलाके का है। दोनों पक्षों की रंजामदी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई। उसके बाद दो-दो गवाहों के सामने समझौता किया गया। पुलिस ने तुरंत शादी की व्यवस्था की और युवती व उसके मंगेतर ने पास के एक मंदिर में हिंदू-रीति रिवाज के साथ शादी की। इस मौके पर दोनों के घरवालों के साथ पुलिस भी शादी की गवाह बनी। वरमाला की रस्म होने के बाद युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भर कर उसको पत्नी की तरह स्वीकार किया। इस मामले को लेकर कौशांबी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा शादी तय की गई थी। पर लड़का सगाई के बाद शादी से इनकार कर रहा था इसलिए लड़की पक्ष वालों ने शिकायत की थी। फिर जब मामला प्रकाश में आया तो दोनों परिवारों को बुलाकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जिस पर लड़का पक्ष शादी के लिए राजी हो गया।

Latest Videos

एसपी के समक्ष मामला आने के बाद पुलिस के दिए निर्देश
बता दें कि गुरुवार 18 नवंबर को गुरुवार को पीड़ित युवती अपने पिता के साथ मामले की शिकायत करने के लिए एसपी दफ्तर पहुंची थी। पीड़िता के पिता का आरोप था कि उसने बेटी की सगाई आठ महीने पहले पश्चिम थाना इलाके के महावा गांव के निवासी धर्मराज से की थी। वह सगाई के बाद नौकरी के लिए गांव से बाहर चला गया। इसी बीच आरोपी मंगेतर ने बेटी से फोन पर बातचीत करते हुए उसे घुमाने के बहाने अपने पास बुलाया और एकांत जगह पर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता आगे कहते है कि उसके बाद जब मेरी बेटी सात माह की गर्भवती हो गई तो उसने सगाई तोड़ दी। यह मामला सामने आने पर एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने संज्ञान लिया और उनके आदेश के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई। 

काशी तमिल संगमम् का मां गंगा की आरती में हुआ स्वागत, कार्यक्रम में आए व्यापारियों ने PM मोदी को किया धन्यवाद

कानपुर: दरोगा की पत्नी की शिकायत पर महिला सिपाही सस्पेंड, कहा- शादी का बना रही थी दबाव, त्रस्त होकर दे दी जान

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts