
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के जिले कौशांबी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पति-पत्नी की लड़ाई के बीच का शिकार मासूम बन गई। ऐसा इसलिए क्योंकि युवक ने अपनी मासूम बेटी को पटक-पटक कर जान से मार दिया। दरअसल दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवक पत्नी को पीटने लगा। मां की पिटाई देखकर मासूम जोर-जोर से रोने लगी। बच्ची को रोता देख उसने पत्नी को पिटना बंद नहीं किया लेकिन आपा खोकर मासूम को चबूतरे पर तीन बार पटक दिया। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी युवक ने भाभी के साथ भी की मारपीट
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम का है। यहां के निवासी इंदर सरोज की पत्नी मंता से किसा बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में वह पत्नी को मारने लगा। दोनों के बीच झगड़े को बढ़ता देख भाभी सविता ने बीच-बचाव करके मामला शांत कराया। उसके बाद इंदर सरोज ने फिर झगड़ा शुरू कर दिया तो इस दौरान उसने अपनी भाभी सविता को ही पीट दिया। इस बात से नाराज होकर सविता ने थाने में जाकर शिकायत की। उसके बाद वह पत्नी मंसा को पीटने लगा।
दादा और मां को घायल देख रोने लगी मासूम
बहु मंसा को पिटता देख ससुर अमृत लाल बीच बचाव करने गए तो इंदर उनपर भी बरस पड़ा और पिटाई कर दी। दूसरी ओर दरवाजे पर खेल रही इंदर सरोज और मंसा की डेढ़ साल की बेटी श्रृष्टि ने मां और दादाजी को घायल देखकर रोने लगी। इसको देखते ही इंदर अपना आपा खो बैठा और मासूम बेटी को घर के बाहर बने चबूतरे पर तीन बार पटक दिया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया। उसके बाद पिता अमृत लाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
बहराइच में वकील की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, सुबह लहूलुहान हालत में देख परिजन रह गए दंग
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।