
कौशांबी: प्रयागराज के पड़ोसी जनपद कौशांबी में ब्लैकमेलर की धमकियों से तंग आकर एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगा ली। हालांकि खुद को खत्म करने से पहले उसने आरोपी को सजा दिलाने का मुकम्मल प्रबंध कर दिया। आरोपी कलीम ने नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। वह उसे वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था। आरोपी ने पीड़िता को धमकाते हुए दो साल तक उसका शोषण किया।
पड़ोसियों को आहट मिलने से पहले फंदे पर झूली किशोरी
पिड़ीरा गांव की किशोरी ने जिस दौरान फांसी लगाई उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। पड़ोसियों को जब तक इस बारे में आहट मिल पाती तब तक वो फंदे पर झूल चुकी थी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि पीड़िता जिंदगी से जंग हार गई। पीड़ित किशोरी ने अपने दोनों हाथ औऱ पैर पर कुछ लिखकर रखा हुआ था। उसने लिखा था कि कलीम के कारण मेरी मौत हुई है।
इलाज के दौरान किशोरी ने तोड़ा दम
घरवालों ने बताया कि जब किशोरी को फंदे से उतारा गया तो उसकी सांसे चल रही थी। आनन फानन में उसे कौशाम्बी के जिला चिकित्सालय मंझनपुर लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि आरोपी कलीम ने किशोरी को धोखे से प्रेम जाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह लगातार शोषण कर रहा था। वह धमकी देकर पीड़िता को बुलाता और उसका शोषण करता। इसको बात को पीड़िता ने मां से भी बताया था। कलीम की हरकतों से परेशान होकर उसे रिश्तेदारों के पास भेज दिया गया था। इसके बावजूद आरोपी ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा था। आखिर किशोरी ने यह कदम उठा लिया औऱ उसकी मौत हो गई।
कानपुर हिंसा: पोस्टर चस्पा होने के बाद खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंचा नाबालिग आरोपी, दिखी दहशत
योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद को बंगले में पसंद नहीं आई लोहिया की मूर्ति, किया गया कैद
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।