गले में पड़े गमछे से फंसाकर चेन स्नेचर को थाने ले गई महिला, बोली- 5 दिन पहले लॉकेट छीनकर भागा था आरोपी

यूपी के जिले कौशांबी में चेन लुटेरे को महिला ने खुद पकड़ लिया। उसके बाद गले में पड़े गमछे से पकड़कर आरोपी को महिला एक किमी दूर कोतवाली लेकर पहुंची। महिला का कहना है कि बीते 11 अक्टूबर को गले से लॉकेट छीनकर भागा था।

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के जिले कौशांबी में चेन लुटेरे को महिला ने खुद पकड़ लिया। इतना ही नहीं वह मर्दानी दिखाते हुए आरोपी को खींचकर थाने लेकर पहुंची। महिला ने अधेड़ के गले में पड़े गमछे से पकड़कर एक किलोमीटर दूर कोतवाली लेकर पहुंची। इस दौरान आसपास के लोग देखने के साथ-साथ वीडियो बनाते रहे। राहगीरों ने तब तक वीडियो बनाया जब तक महिला ने पुलिस के हवाले नहीं कर दिया। फिलहाल पुलिस ने चेन स्नेचर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपी ने 11 अक्टूबर को गले से लॉकेट था छीना
जानकारी के अनुसार यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। शहर के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला रविवार की सुबह असप्ताल में इलाज कराने के लिए आई थी। इस बीच महिला को वह व्यक्ति दिख गया जिसने उसके गले से लॉकेट चोरी किया था। आरोपी अधेड़ को देखकर महिला ने शोर मचाते हुए उसको पकड़ लिया। आरोपी शहर के मंझनपुर कोतवाली के गंभीरा पूरब निवासी राम आधार (52) पुत्र गोवर्धन है। महिला का कहना है कि बीते 11 अक्टूबर को राम आधार ने उसे भरसवा गांव में सुनसान इलाके में पकड़कर गले का लॉकेट छीन लिया था। इसका विरोध किया तो वह गाल व हाथ में दांत से काट लिया था। उसके बाद वह धक्का मारकर फरार हो गया। इसी वजह से इलाज कराने के लिए अस्पताल आई हूं।

Latest Videos

आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
वहीं दूसरी ओर महिला के चंगुल में आने के बाद आरोपी राम आधार लगातार खुद को निर्देष बताकर हाथ जोड़ता रहा पर महिला ने उसकी एक नहीं सुनी। महिला मर्दानी की तरह उसके गले में पड़े गमछा को पकड़कर उसे जिला अस्पताल से एक किलोमीटर दूर पैदल खींचकर पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची। इस दौरान रास्ते में महिला ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने अधेड़ को लेकर मदद की गुहार लगाई पर पुलिसकर्मी भी तलाशबीन बन रहे। उसके बाद कोतवाली पहुंचकर महिला ने आरोपी राम आधार के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे प्रकरण को लेकर इंस्पेक्टर मंझनपुर वीके सिंह का कहना है कि पीड़ित शिकायत पर मामले की जांच पश्चिम शरीरा पुलिस की मदद से की जा रही है। उसके बाद जांच में जो भी दोषी होगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल में 2 चोटी नहीं करने पर प्रिंसिपल ने काटे बाल, अब छात्रा ने DM से न्याय की गुहार लगाते हुए बोली बड़ी बात

मैनपुरी में दुष्कर्म के बाद जलाई गई पीड़िता हार गई जिंदगी की जंग, पिता बोले- गांव नहीं ले जाएंगे बेटी का शव

कौशांबी: पति-पत्नी की लड़ाई के बीच मासूम की चढ़ गई बली, गुस्साएं पिता ने बेटी को रोता देख कर दिया ऐसा हाल

बहराइच में वकील की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, सुबह लहूलुहान हालत में देख परिजन रह गए दंग

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute