सार

यूपी के जिले मैनपुरी में दुष्कर्म के बाद जलाई गई पीड़िता की नौ दिन बाद मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद पिता का कहना है कि बेटी के शव को गांव नहीं ले जाएंगे क्योंकि आरोपियों की तरफ से धमकियां मिल रही है कि गांव लाने पर अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे। 

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी में दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाई गई 15 साल की लड़की जिंदगी की जंग हार गई। पीड़िता को आरोपियों ने इस कदर जला दिया था कि वह नौ दिनों से अपनी जिंदगी के लिए सैफई के पीजीआई में इलाज चल रहा था लेकिन 80 प्रतिशत जलने के बाद पीड़िता ने शनिवार को दुनिया से अलविदा कह दिया। इतना ही नहीं पीड़िता दुष्कर्म के बाद गर्भवती भी हो गई थी। वहीं मृतका के पिता का कहना है कि बेटी का शव गांव लेकर नहीं जाएंगे। उसका अंतिम संस्कार इटावा में ही करेंगे। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि गांव में जिन आरोपियों ने बेटी से दरिंदगी की थी, उनके द्वारा लगातार धमकियां मिल रही है।

पंचायत के दौरान तय हुई थी गर्भपात कराने का खर्च
दरअसल तीन महीने पहले लड़की के साथ उसके चचेरे भाई ने ही दुष्कर्म किया था। किशोरी ने डर की वजह से अपने घर में किसी से यह बात नहीं बताई लेकिन बीते तीन अक्टूबर को इस बात का पता उसकी मां को चल गया। इसके बाद गांव में पंचायत हुई और दबाव में फैसला हुआ कि लड़की का गर्भपात कराया जाएगा। साथ ही लड़की की शादी का खर्च आरोपी का परिवार ही उठाएगा। इसी दौरान गर्भपात का खर्च 15 हजार रुपए भी तय हुआ था हालांकि विवाद खत्म नहीं हुआ। उसके बाद बीते छह अक्टूबर को आरोपी के परिवार ने लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा थी और तब से गंभीर हालत में वह सैफई पीजीआई में भर्ती थी।

गांव में शव को लाने पर मिल रही धमकियां
पीड़िता के पिता का कहना है कि मैनपुरी से करीब तीस किलोमीटर दूर घटना के बाद से ही पत्नी के साथ-साथ बच्ची की सलामती के लिए दिन रात एक कर दिए थे। इन नौ दिनों में कभी कुछ खाए और कभी कुछ नहीं खाए, इस तरह से दोनों (पति-पत्नी) बिटिया की देखभाल कर रहे थे। डॉक्टरों का कहना था कि देखो बच जाए तो समझो करिश्मा हो जाएगा। हम ऊपर वाले पर विश्वास करके इलाज करा रहे थे पर नौ दिन बाद मेरी बेटी ने दम तोड़ दिया। शनिवार की रात जब मौत हुई तो गांव में भी खबर की गई। उसके बाद कुछ लोगों से संदेश मिला की आरोपियों की तरफ से धमकियां मिल रही है कि शव अगर गांव में लेकर आए तो अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। 

आरोपी की मां से मृतका की मां ने की थी शिकायत
आरोपियों की धमकियां मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने तय किया है कि वह इटावा में पोस्टमार्टम होने के बाद यमुना किनारे दाह संस्कार कर देंगे। मृतका के पिता आगे कहते है कि अब तो बिटिया चली गई और आरोपी दबंग है। परिवार की भी सुरक्षा का ख्याल रखना है। अब गांव तो छोड़कर नहीं जाएंगे लेकिन मुकदमा आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे जब तक बिटिया को इंसाफ नहीं मिल जाता है। मृतका से तीन महीने पहले चचेरे भाई अभिषेक ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया था। इतना ही नहीं आरोपी ने किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात का पता जब किशोरी की मां को चला तो उसने आरोपी की मां से शिकायत की तो हंगामा होने लगा। 

कौशांबी: पति-पत्नी की लड़ाई के बीच मासूम की चढ़ गई बली, गुस्साएं पिता ने बेटी को रोता देख कर दिया ऐसा हाल

बहराइच में वकील की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, सुबह लहूलुहान हालत में देख परिजन रह गए दंग