मेरठ: जल लेने के लिए बाइक से हरिद्वार जा रहा था कावड़िया, कार की टक्कर के बाद 30 फीट की ऊंचाई से गिरा नीचे

Published : Jul 22, 2022, 08:55 AM IST
मेरठ: जल लेने के लिए बाइक से हरिद्वार जा रहा था कावड़िया, कार की टक्कर के बाद 30 फीट की ऊंचाई से गिरा नीचे

सार

यूपी के मेरठ जिले में गुरुवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिल्ली एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार एक कांवड़िए की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क पर हुए भीषण हादसे में कांवड़िया करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सावन मास के शुरू होते ही कावड़ यात्राओं और शोभायात्राओं का दौर तेजी के साथ शुरू हो गया। इस दौरान सड़कों पर कावड़ियों के साथ हुए हादसे से जुड़े अनेकों मामले भी सामने आए। ऐसा ही एक नया मामला यूपी के मेरठ जिले से सामने आया, जहां गुरुवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिल्ली एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार एक कांवड़िए की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क पर हुए भीषण हादसे में कांवड़िया करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कार की टक्कर लगने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ के परतापुर अंडरपास के ऊपर तेज रफ्तार आइटेन कार ने कांवड़ियों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक कांवड़िया करीब 30 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। वहीं उसके साथियों ने कांवड़िए को हाईवे स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उधर, घटना जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार कांवडिया 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कांवड़ियों ने दुर्घटना के बाद कार सवार की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।

कार सवार की कावड़ियों ने जमकर की पिटाई
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पलवल जिले के हरिनगर निवासी अनिल और कल्लू बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जल लेने के लिए जा रहे थे। परतापुर अंडरपास के ऊपर आइटेन 20 कार सवार तेजी से आया और पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे कल्लू 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद कांवड़ियों की और से उसे उठाकर अस्पताल भी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही उसका साथी अनिल अंडर पास के ऊपर ही सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अनिल का उपचार बाईपास स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। कांवड़ियों के परिजनों को भी फोन कर जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आइटेन 20 कार चालक उम्मेद सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी जरोठ सोनीपत को दबोचकर पहले पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया। काफी देर तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांवड़ियों ने हंगामा किया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही कांवड़िए शांत हुए। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कि कल्लू की मौत हो गई है।
 

लखनऊ: LuLu मॉल को लेकर किए गए सवाल पर भड़के आजम खां, बोले- 'अमा हमने न लुलु देखा न लोलो देखा'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज