मेरठ: जल लेने के लिए बाइक से हरिद्वार जा रहा था कावड़िया, कार की टक्कर के बाद 30 फीट की ऊंचाई से गिरा नीचे

यूपी के मेरठ जिले में गुरुवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिल्ली एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार एक कांवड़िए की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क पर हुए भीषण हादसे में कांवड़िया करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सावन मास के शुरू होते ही कावड़ यात्राओं और शोभायात्राओं का दौर तेजी के साथ शुरू हो गया। इस दौरान सड़कों पर कावड़ियों के साथ हुए हादसे से जुड़े अनेकों मामले भी सामने आए। ऐसा ही एक नया मामला यूपी के मेरठ जिले से सामने आया, जहां गुरुवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिल्ली एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार एक कांवड़िए की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क पर हुए भीषण हादसे में कांवड़िया करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कार की टक्कर लगने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ के परतापुर अंडरपास के ऊपर तेज रफ्तार आइटेन कार ने कांवड़ियों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक कांवड़िया करीब 30 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। वहीं उसके साथियों ने कांवड़िए को हाईवे स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उधर, घटना जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार कांवडिया 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कांवड़ियों ने दुर्घटना के बाद कार सवार की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।

Latest Videos

कार सवार की कावड़ियों ने जमकर की पिटाई
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पलवल जिले के हरिनगर निवासी अनिल और कल्लू बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जल लेने के लिए जा रहे थे। परतापुर अंडरपास के ऊपर आइटेन 20 कार सवार तेजी से आया और पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे कल्लू 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद कांवड़ियों की और से उसे उठाकर अस्पताल भी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही उसका साथी अनिल अंडर पास के ऊपर ही सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अनिल का उपचार बाईपास स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। कांवड़ियों के परिजनों को भी फोन कर जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आइटेन 20 कार चालक उम्मेद सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी जरोठ सोनीपत को दबोचकर पहले पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया। काफी देर तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांवड़ियों ने हंगामा किया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही कांवड़िए शांत हुए। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कि कल्लू की मौत हो गई है।
 

लखनऊ: LuLu मॉल को लेकर किए गए सवाल पर भड़के आजम खां, बोले- 'अमा हमने न लुलु देखा न लोलो देखा'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा