उत्तराखंड में यूकाडा ने तीन व चार मई को सुरक्षा मानकों का जायजा लेने के बाद ही हेली सर्विस की अनुमति मिलेगी। यूकाडा ने तीन अप्रैल से हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी। दो दिन के भीतर ही 6 से 30 मई तक हेली सेवा की बुकिंग फुल हो गई।
देहरादून: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम हेली सेवा को शुरू करने से पहले निरीक्षण किया जाएगा। मंगलवार को नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए की टीम मंगलवार को उत्तराखंड जाएगी। जिसके बाद गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैडों पर सुरक्षा और हेलीकाप्टर में तकनीकी मानकों का जायजा लेने के बाद हेली सेवा को संचालित करने की अनुमति मिलेगी।
उधर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने 20 मई से पांच जून तक केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग खोल दी है। सुरक्षा मानकों का जायजा लेने के बाद इसके लिए अनुमति भी मिल जाएगी। हेली सेवा की बुकिंग तीन मई से ही शुरू हो चुकी थी।
छह मई से खुल रहे धाम के कपाट
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुल रहे हैं। जिसके खुलते ही बाबा केदार के दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगेंगे। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार श्रद्धालुओं को भेंट मिली है कि इस सुविधा को शुरू किया जा रहा है।
तीन अप्रैल से शुरू हुई थी बुकिंग
केदारनाथ धाम में पैदल यात्रा न करने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से नौ एविएशन कंपनियों की ओर से हेली सेवा संचालित की जाती है। यूकाडा ने तीन अप्रैल से ही हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी। उसके बाद दो दिन के अंतराल में 6 से 30 मई तक हेली सेवा की बुकिंग फुल हो गई।
तीन, चार को आएगी डीजीसीए की टीम
तो वहीं हेली सेवा के संचालन पर यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिया ने बताया कि पहले डीजीसीए की अनुमति ली जाती है। इसलिए तीन और चार मई को डीजीसीए की टीम निरीक्षण करने के लिए उत्तराखंड आएगी।
उन्होंने आगे बताया कि टीम की ओर से हेलीपैड के साथ हेलीकाप्टर की फिटनेस से संबंधित तकनीकी जायजा लिया जाएगा। इसके बाद डीजीसीए की ओर से अनुमति दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि 20 मई से पांच जून के लिए हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग खोल दी गई है।
उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर