परियोजना का शिलान्यास करने अमेठी पहुंचे केशव मौर्य, कहा- 'हम उस पार्टी के, जिसने राम के लिए छोड़ दी थी गद्दी'

कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम लोग उस पार्टी के हैं कि राम के लिए गद्दी छोड़ दिए थे। राममंदिर का निर्माण बीजेपी के काल में हुआ है। 
 

अमेठी: शनिवार को यूपी के अमेठी (Amethi) में नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National highway authority) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अमेठी में अरबों की परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डिप्टी सीएम केशव मौर्या (keshav prashad maurya) और मंत्री सुरेश पासी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व कई अन्य बड़े शामिल हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मंच से जिले को एक हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम लोग उस पार्टी के हैं कि राम के लिए गद्दी छोड़ दिए थे। राममंदिर का निर्माण बीजेपी के काल में हुआ है। 

राम के लिए छोड़ दी थी गद्दी: केशव मौर्य
आपको बता दें कि अमेठी को मिली सौगातों में रायबरेली से जगदीशपुर को सीधे जोड़ने वाली 46 किलोमीटर लंबी सड़क को टू लेन राष्ट्रीय राजमार्ग (लागत 720 करोड़ रुपये) का दर्जा देने के साथ इसका शिलान्यास किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम लोग उस पार्टी के हैं, जिसने राम के लिए गद्दी छोड़ दिया था। राममंदिर का निर्माण बीजेपी के काल में हुआ। केशव मौर्या ने कहा कि कल्याण सिंह के मृत्यु पर विपक्षी पार्टी ने श्रद्धांजलि नहीं दी, हम लोगों को बदला लेना है। इस बार बूथ पर बीजेपी का बटन दबाएं।

Latest Videos

जनता से की बीजेपी को वोट देने की अपील
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं हम हिंदू हैं। लेकिन हम हिन्दू मुस्लिम की बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हमको दुःख है, 2017 के विधानसभा चुनाव में हम अमेठी की एक सीट हार गए थे। बसपा,सपा, कांग्रेस एक पार्टी हैं, जो मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनना देना चाहती हैं। अगर आप लोग अमेठी की सभी सीटें जीताकर भेजा तो वो दिन दूर नहीं रायबरेली में भी कमल खिलेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh