चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। इन सभी दलों पर कल्याण के कामों की अनदेखी का आरोप भी लगाया गया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से संवाद कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ विपक्षी दलों पर कल्याण के कामों में अनदेखी का बड़ा आरोप लगाया।
डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी योगी आदित्यनाथ की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की जगह पर सपा, बसपा या कांग्रेस की सरकार होती तो सरकारी योजनाओं का ज्यादातर रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया होता।
पूर्व पीएम के बयान का किया जिक्र
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने भी संसद में कहा था कि कांग्रेस की सरकार दिल्ली से यदि राज्यों को एक रुपया भेजती है तो मात्र 15 पैसा ही लाभार्थियों तक पहुंचता है। केशव प्रसाद ने गरीब कल्याण की योजनाएं गिनाते हुए अपने बचपन को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे तो बरसात होने पर उनकी मां कच्ची छत को जैसे-तैसे बंद किया करती थी। यह संकट करोड़ों गरीबों ने झेला है। इसी को समझते हुए पीएम मोदी देशभर के लिए ऐसी योजनाएं चला रहे हैं। गरीबों को छत मिल रही है।
लोगों को मिला आवास और फ्री राशन
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में लोगों को गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 के बीच प्रदेश में लोगों को 44 लाख आवास दिए गए हैं। प्रदेश के 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में राशन भी मिल रहा है। 2017 से पहले सपा सरकार में 18 हजार लोगों को आवास का आवंटन हुआ था। लेकिन भाजपा सरकार में 5 साल में 44 लाख लोगों को आवास उपलब्ध करवाए गए।
फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग