
प्रतापगढ़: गोली मारकर सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना प्रतापगढ़ से सामने आई है। घटना जेठवारा थाना इलाके में हुई। जहां सर्राफा व्यापारी के पैर पर अपाची बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी। इस दौरान वह आभूषणों से भरा हुआ बैक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने व्यापारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। वहीं बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना इलाके के महाराजगंज अमरौना गांव के निवासी सर्राफा व्यापारी अमृत लाल सोनी पुत्र तुलसीराम सोना सर्राफा व्यापारी है। शनिवार को वह तकरीबन 12 बजे साइकिल से आभूषण लेकर व्यापार के सिलसिले में निकले थे। \
घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश
जैसे ही वह मोहनगंज मार्ग पर स्थित मैंनाथी कुंवर डिग्री कॉलेज के पास साइकिल लेकर पहुंचे तो यह घटना सामने आई। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक सर्राफा व्यापारी ने उनके बाएं पैर में गोली मार दी थी। इससे घायल होकर वह साइकिल लेकर गिर गए। इसके बाद बदमाश आभूषण लेकर फरार हो गए।
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
गोली चलने की जानकारी लगते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। टीमे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं। इसी के साथ आभूषणों से भरे बैग की तलाश भी टीम के द्वारा की जा रही है। बैग में कितने आभूषण थे इस बारे में अभी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। वहीं मेडिकल कालेज में भर्ती घायल व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।