यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। इसी के साथ कहा कि आज विपक्ष 400 सीटे जीतने का दावा दोहराने की हिम्मत नहीं कर पा रहा। बड़े-बड़े अपराधी आज चौराहे पर चाऊमीन बेंचने का काम कर रहे हैं।
मेरठ: भाजपा की लगातार बढ़त जारी है। 2022 विधानसभा चुनाव में जनता ने आगे बढ़कर कमल का फूल खिलाने का संकल्प ले लिया है। यूपी की जनता को पता है कि यदि भाजपा सत्ता में आएगी को गुंडागर्दी नहीं चलेगी, अपहरण का उद्योग नहीं चलेगा, बम औऱ तमंचा बनाने की फैक्ट्री नहीं चलेगी। यूपी की जनता को पता है भाजपा है तो विकास, रोजगार और सबका साथ सबका विकास है। सपा गठबंधन का प्रत्याशी हिंदूगर्दी की बात कर रहा है इसका जवाब आप ईवीएम पर बटन दबाकर दीजिए।
हमने वादा किया था कि किसानों का कर्जमाफ होगा। सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय़ लिया गया। इसी तरह अवैध बूचड़खाने बंद करने का भी निर्णय लिया गया। अब उत्तर प्रदेश बदल गया है। यूपी अब विकास के पथ पर चल रहा है। उत्तर प्रदेश में भाजपा विजय की ओर आगे बढ़ रही है इसको लेकर विपक्ष के नेताओं में 10 मार्च से पहले ही 12 बज गया है। 400 सीटे जीतने का जो दावा कर रहे थे आज उनकी हिम्मत नहीं पड़ रही है वो वादा दोहराने की। सपा अपनी असलियत जान चुकी है। भाजपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। जबकि सपा के शासनकाल में कोई ऐसा साल नहीं हुआ जब प्रदेश में दंगा न हुआ हो। पूरा प्रदेश गुंडाराज में बदल गया था।
भाजपा ने जब सत्ता संभाली तो माफिया और अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए या उन्हें जेल के भीतर ठूंसने का काम किया गया। आप लोग याद रखिए यहां कोई और प्रत्याशी न मानकर मुझे प्रत्याशी मानिए। आप अपनी पूरी ताकत लगाकर उसे जिताने की दिशा में काम करिए। मेरठ वासियों ने कभी सोचा था कि दिल्ली और मेरठ के बीच 14 लेन की सड़क बनेगी, लेकिन डबल इंजन की सरकार में यह संभव हो पाया। मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। यह एक्सप्रेस वे दूरी और समय कम कर देगा। आज लोगों को बिजली भी भरपूर मिल रहा है।
बड़े-बड़े अपराधी आज चौराहे पर चाऊमीन बेंच रहे हैं। सपा गठबंधन बनाकर कहती है कि यह नई सपा है। हम कैसे भूल जाए यह वही सपा है। सपा की इस लिस्ट में भी गुंडे और माफिया को टिकट देने का काम किया गया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
पूजा और अरदास से हुई शुरुआत, सीएम योगी ने सिख समुदाय से मुलाकात कर यूपी चुनाव के लिए मांगा समर्थन
यूपी चुनाव के बीच BJP सांसद ने लिखा रक्षामंत्री को पत्र, भर्ती प्रकिया में युवाओं के लिए छूट की मांग