Special Story: केशव प्रसाद मौर्य 1.29 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक, 2020-21 में दोगुनी हो गई आय

Published : Feb 03, 2022, 05:43 PM IST
Special Story: केशव प्रसाद मौर्य  1.29 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक, 2020-21 में दोगुनी हो गई आय

सार

सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी और पत्नी राजकुमारी देवी की संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। केशव ने कुल 1.29 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की। 

कौशांबी: सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपना नामांकन गुरुवार 3 फरवरी 2022 को दाखिल किया। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी और पत्नी राजकुमारी देवी की सपंत्ति का ब्यौरा दिया। केशव ने अपने नामांकन में कुल 1.29 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है। इसमें 5.16 करोड़ की कृषि और गैर कृषि जमीन और मकान का ब्यौरा दिया गया। जबकि पत्नी राजकुमारी देवी के नाम 23.76 लाख की संपत्ति 1.37 करोड़ की जमीन का ब्यौरा दिया है। हलफनामे के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में उनकी कुल आय 36,74,510/- रु है।

2020-21 में दोगुनी हो गई आय 
हलफनामे के अनुसार 2019-202 में केशव की कुल आय 17,16,680/- बताई गई है जबकि 2020-21 में आय 36,74,510/- बताई गई है। 

केशव के पास 4 तो पत्नी के पास 3 बैंक खाते 
हलफनामे में बताया गया कि उनके 4 अलग-अलग खातों में क्रमशः 45,91,348 व 16,70,308 व 2,427 और 63,592 रुपए जमा है। यानि की कुल 63,27,675 रुपए बैंक में जमा है। जबकि उनकी पत्नी के 3 बैंक खातों में 2,61,311 रुपए जमा हैं। 

1 रिवाल्वर और एक राइफल है मौजूद 
केशव प्रसाद मौर्य के पास 1 रिवाल्वर और 1 राइफल है। जबकि उनकी पत्नी के पास एक रिपीटर है। 

क्या है आय के स्त्रोत 
केशव प्रसाद मौर्य खुद कामधेनु फिलिंग स्टेशन के मालिक है। इसी के साथ वह कामधेनु कृषि ट्रेनिंग प्रा. लि. के डायरेक्टर हैं। जबकि उनकी पत्नी राजकुमारी देवी कामधेनु लाजेस्टिक प्रा. लिं. और कामधेनु कृषि ट्रेनिंग प्रा. लि. की डायरेक्टर हैं। केशव ने अपनी और पत्नी के आय के स्त्रोत को व्यवसाय बताया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा