यूपी चुनाव के नामांकन से पहले केशव मौर्य ने लिया मां शीतला से आशीर्वाद, सिराथू से लड़ रहे हैं चुनाव

यूपी चुनाव के नामांकन से पहले डिप्टी सीएम केशव  प्रसाद मौर्य ने अपनी मां धनवती देवी और कड़ा स्थित मां शीतला धाम पहुंच दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 5:05 AM IST / Updated: Feb 03 2022, 10:37 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के लिए कुछ दिन ही शेष रह गए है। जिसके चलते इन दिनों नामांकन का दौर भी चल रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। लेकिन उससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी मां धनपति देवी का आशीर्वाद और कड़ा स्थित मां शीतला धाम पहुंच दर्शन व पूजन किया है। केशव प्रसाद नामांकन पत्र दाखिल करते समय बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने कहा कि वो सिराथू का बेटा हैं। सिराथू मेरा है, कोई भी चुनाव लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन के समय बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल मौजूद रहेंगे। भाजपा ने उन्हें कौशांबी के सिराथू से उम्मीदवार बनाया है। 

उन्होंने नामांकन से पहले मां शीतला के दर्शन करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, 'आज सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन से पूर्व कड़ा धाम स्थित मंदिर में माता शीतला जी के दर्शन कर पूजन एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां शीतला जी से सिराथू वासियों सहित समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण हेतु प्रार्थना की।'

Latest Videos

बता दे कि नामांकन दाखिल करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मैं सिराथू का बेटा हूं, सिराथू मेरा है, कोई भी चुनाव लडे़ उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अखिलेश और शिवपाल के सामने कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा है क्योंकि सपा बसपा और कांग्रेस ये सब एक हैं इसीलिए प्रत्याशी नहीं उतारा। इस बार के चुनाव में किसी के पास कोई मुद्दा नहीं है, सब बिना मुद्दों के बात कर रहे हैं, सिर्फ बीजेपी है जो विकास, बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।'

आपको बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी बीच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी तकरीबन सभी राजनीतिक दलों द्वारा किया जा चुका हैं। जिसके बाद प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन भी दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा और समाजवादी पार्टी की ओर से हाल ही में जारी की गयी लिस्ट के बाद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव का परिणाम 10 मार्च को जनता के सामने आएगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद