
कानपुर (Uttar Pradesh) । दोस्त की मुंहबोली बहन को ही एक युवक ने अगवा कर लिया। इसके बाद अपने तीन अन्य दोस्तों के मिलकर उसके साथ तीन अलग-अलग स्थानों पर उससे गैंगरेप किया। इस दौरान किसी तरह दरिंदों की चंगुल से मुक्त होकर घर पहुंची नाबालिग किशोरी ने घर वालों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद उन्होंने चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए भेजा है। यह घटना चकेरी क्षेत्र की है।
मिलने के बहाने बुलाया
साहिल पीड़िता किशोरी के भाई के दोस्त हैं। दोनों में फोन पर अक्सर बातचीत होती थी। साहिल ने किशोरी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। जहां पर साहिल के अलावा उसके साथी राहुल सोनकर, वीके राजपूत और मिथुन सोनकर भी मौजूद थे।
फिर दोस्तों संग बनाया हवस का शिकार
पीड़िता का आरोप है कि चारों युवक उसे अगवा कर नई सब्जीमंडी में एक मकान में ले गए। आरोप है उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, बेटी के घर न पहुंचने पर परिजनों ने थाने जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
तीन अलग-अलग ले जाकर किए गैंगरेप
पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटकर वापस घर पहुंची। इसके बाद परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद वे थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत किए। पीड़ित किशोरी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ तीन अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म किया है। पुलिस के मुताबिक किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक गुमशुदगी के मामले में सामूहिक दुष्कर्म समेत पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई गई है। मामले में दो आरोपियों राहुल और मिथुन सोनकर को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ कर अन्य दो की तलाश की जा रही है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
.
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।