यूपी के नोएडा (Noida) स्थित फेस-3 थानाक्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से नाबालिग युवती का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह पहले थाने पहुंचे एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) के निर्देश पर महिला अपराध (Women Crime) से जुड़े मामलों में पुलिस टीम की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। लिहाजा, ऐसे मामलों में संलिप्त अपराधियों की धड़पकड़ भी तेज हो गई है। इसी बीच यूपी के नोएडा (Noida) स्थित फेस-3 थानाक्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से नाबालिग युवती का अपहरण (Kidnapping) कर उसके साथ बलात्कार (Rape) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह पहले थाने पहुंचे एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
नाबालिग का अपराहरण करके दुष्कर्म की वारदात को दिया था अंजाम
थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 12 मई को एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी कि सुनीलराम नामक युवक उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, जैसे-तैसे उसकी बेटी आरोपी के चंगुल से निकलकर घर पहुंची और पिता को अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी। पिता ने आनन फानन में थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
थाना प्रभारी के अनुसार, इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो कानून की संबंधित धाराओं के साथ अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-59 से गिरफ्तार किया है। वह वर्तमान में हरौला गांव में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना को लेकर आरोपी से घहनता से पूछताछ की जा रही है।
बिजनौर में 16 सालों बाद जेल से छूटा युवक, बाहर आते ही छोटे भाई ने इस वारदात को दिया अंजाम