सार
बिजनौर में हत्या के मामले में 16 साल बाद जेल से छूट के आए व्यक्ति को जमीनी विवाद में छोटे भाई ने गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिजनौर: यूपी के बिजनौर में 16 साल बाद जेल से छूट के आए व्यक्ति को जमीनी विवाद में छोटे भाई ने गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर बताई गई है। जिसके बाद घायल को मेरठ रेफर कर दिया गया है। मेरठ के एक अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है
जानिए क्या है पूरा मामला
बिजनौर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी रुपेश पुत्र हरपाल 16 साल पहले हत्या के मामले में जेल गया था। जेल से रिहाई मिलने के बाद वो अपने घर आ गया था। गुरुवार रात जमीनी विवाद को लेकर रुपेश की अपने छोटे भाई सोहनवीर उर्फ सोनू से कहासुनी हो गई । विवाद इतना बढ़ गया कि सोहनवीर ने तमंचे से घर की छत पर रूपेश को गोली मार दी । गोली रुपेश के गर्दन में लगी, जिसके बाद उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
आरोपित के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित और आरोपी पक्ष मूल रूप से शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव हमीदपुर के रहने वाले थे। सालों पहले आदमपुर में बस गए थे। शहर कोतवाल रविंद्र वशिष्ट ने बताया कि जमीनी विवाद में रूपेश को गोली मारी गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
इससे पहले भी घटनाएं जा चुकी है सामने
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर माधो उर्फ तिमरपुर निवासी 24 वर्षीय सचिन पुत्र मुन्नू सिंह बुधवार दोपहर घर से गायब था। सचिन को देर शाम तक उसके परिजन उसकी तलाश करने में जुटे हुए थे। वहीं, देर रात सचिन का शव खुहाहेडी मार्ग पर पड़ा मिला। उसके सीने में गोली लगी थी। शव मिलने की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। सीने में गोली लगने के बाद लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी। हत्या की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, शहर कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ और मंडावर एसओ संजय कुमार मौके पर पहुंच गए।
बिजनौर: प्रेम विवाह के एक माह बाद ही महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर लगा गंभीर आरोप
बिजनौर: बड़े भाई के जेल जाने के 3 महीने बाद हो गई सचिन की हत्या, देर रात सड़क पर खून से लथपथ मिला शव