सभी को मर जाना चाहिए... कहकर कानपुर में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, मां और नाना को किया घायल

यूपी के कानपुर में एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। इस बीच उसने मां और नाना को भी घायल कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

लखनऊ: यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर एक बेटे ने पिता के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस बीच जब बचाव के लिए मां कमल शुक्ला आई तो आरोपी युवक ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। इसी के साथ उसने अपने नाना रामभरोसे अवस्थी पर भी चाकू से हमला किया गोविंदनगर के गुजैनी सी ब्लॉक से सामने आई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 

Latest Videos

नशे का आदी था आरोपी, पिता के साथ हुआ था झगड़ा

मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो टीम मौके पर पहुंची। मौके से वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। इसी के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है। इसी के साथ घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हत्या का आरोपी निखिल शुक्ला नशे का आदी था। रविवार की देर रात निखिल का अपने 54 वर्षीय पिता जीत कुमार शुक्ला के साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद ही यह वारदात सामने आई और घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है। 

मृतक के बेटे अखिल ने जानकारी दी बताया कि उसके भाई निखिल का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। इसी के साथ वह तंत्र विद्या की भी बातें करने लगा था। वह अक्सर कहता था कि दोबारा जीवन नहीं मिलेगा और सभी को मर जाना चाहिए। मृतक के दूसरे बेटे ने बताया कि भाई के सिर पर खून सवार था। वह कह रहा था तुम लोग जी कर क्या करोगे, सब मर जाए... यहां कुछ भी नहीं रखा। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि गुजैनी सी ब्लॉक निवासी जीत शुक्ला ठेकेदारी करते थे। वह घर पर अपनी पत्नी सुमन, सास राम प्यारी और दो बेटों को साथ रहते थे। इसी साल निखिल ने इंटर की परीक्षा पास की थी। उसकी हरकतों से तंग आकर परिजन कड़ाई करने लगे थे और उन पर निगरानी भी करने लगे थे। 

बिजनौर: कांवड़ यात्रा के बीच मुस्लिम भाइयों का माहौल बिगाड़ने का था प्लान, भगवा कपड़े पहन घटना को दिया अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश