कौन है यूपी बोर्ड 12वीं का इंग्लिश पेपर लीक का मास्टर माइंड ब्रजेश मिश्रा, एक अधिकारी जो निकला 'धनकुबेर'

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट की इंग्लिश का पेपर लीक मामले में गिरफ्तार DIOS बलिया ब्रजेश मिश्रा के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। उनके पास प्रयागराज और लखनऊ समेत की जिलों में अकूत संपत्ति के मालिक है। साथ ही इनके खिलाफ शिक्षा विभाग में भी भ्रष्ट और दागी छवि के अधिकारी के रूप में भी गिनती होती है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 1, 2022 5:49 AM IST / Updated: Apr 01 2022, 12:03 PM IST

प्रयागराज: यूपी बोर्ड 12वीं के अंग्रेजी के पेपर लीक मामले में निलंबित और गिरफ्तार बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ब्रजेश मिश्रा प्रयागराज और लखनऊ समेत कई जिलों में अकूत संपत्ति के मालिक है। वहीं, प्रयागराज जिले की बात करें तो सिविल लाइंस के हनुमान मंदिर के पास करोड़ों की कोठी है और झूंसी में कई एकड़ में उनका फार्म हाउस है। इतनी ही नहीं यूपी के साथ-साथ बिहार में भी उनके पास संपत्ति है।

एसटीएफ ने शुरू की उनकी संपत्ति की जांच 
वहीं, बिहार में भी ब्रजेश मिश्रा के पास आलीशान मॉल होने की बात कही जा रही। ब्रजेश मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ ने उनकी संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इन तमाम संपत्तियों में  ब्रजेश मिश्रा ने अपने रिश्तेदारों के नाम खरीदी है। ब्रजेश मिश्रा पर इससे पहले भी कई बार शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है।

Latest Videos

2007 से 2009 तक प्रयागराज में तैनाती के दौरान लगे आरोप
निलंबित DIOS  ब्रजेश मिश्रा प्रयागराज में 2007 से 2009 तक बेसिक शिक्षा अधिकारी के तौर पर तैनात थे। तब भी उनपर शिक्षकों की जांच के नाम पर बेवजह निलंबित करने और फिर बहाल करने के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप लगा था, तत्कालीन डीएम आशीष कुमार गोयल ने  ब्रजेश मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच के आदेश दिए थे, तब ब्रजेश मिश्रा राजनैतिक संबंधों के कारण बच गए थे।

पेपर लीक मामले में 22 लोग की हो चुकी है गिरफ्तारी
गौरतलब है की यूपी बोर्ड 12वीं के परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से बलिया के डीआईओएस के पद पर तैनात ब्रजेश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया था। ब्रजेश मिश्रा के साथ ही अभी तक 22 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। योगी सरकार ने पहले ने नकल कराने वालो के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी।

योगी सरकार 2.0 ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, बीएड प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग के शुल्क को घटाया

सोनभद्र डीएम के बाद गाजियाबाद एसएसपी पर गिरी गाज, आईपीएस पवन कुमार निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev