Mathura: शाही ईदगाह मस्जिद में नहीं मिली कृष्ण आरती की इजाजत, हिंदू महासभा ने किया 'जनमत संग्रह' का ऐलान

अखिल भारत हिन्दू महासभा को बीते 6 दिसम्बर को शाही ईदगाह में कृष्ण की मूर्ति स्थापित करना था। जिसे लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शहर में सांप्रदायिक सद्भाव का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इस बार उन्होंने कोविड मानदंडों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2021 9:02 AM IST

मथुरा: अखिल भारत हिंदू महासभा को मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में एक बार फिर भगवान कृष्ण की ‘आरती’ करने की इजाजत नहीं दी गई है। मथुरा प्रशासन ने इस बार कोविड मानदंडों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया है। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी को भेजे गए पत्र में जिला प्रशासन ने कहा, ‘कानून-व्यवस्था और शहर में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है, यह माहौल बिगड़ने न पाए इसलिए इस कार्यक्रम के लिए अभी अनुमति नहीं दी गई है। सार्वजनिक समारोह पर धारा 144 लागू है। यह धारा 21 जनवरी तक लागू रहेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया जनमत संग्रह शुरू करने का एलान
बीते 6 दिसम्बर से लगातार प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने कहा कि पहले मथुरा प्रशासन ने शहर में सांप्रदायिक सद्भाव का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इस बार उन्होंने कोविड मानदंडों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया है। जिसके चलते महासभा ने अब घोषणा की है कि वह कुरुक्षेत्र में जनमत संग्रह की शुरुआत करेगी।

Latest Videos

कृष्ण जन्मभूमि निर्माण के लिए होगा जनमत संग्रह
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे 26 जनवरी से कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए एक ‘जनमत संग्रह’ शुरू करेंगी, जहां कृष्ण ने अर्जुन को ‘गीता’ का उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि दो हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरा मौका है, जब मथुरा प्रशासन ने महासभा को शाही ईदगाह पर अपना कार्यक्रम आगे बढ़ाने से रोका है। संगठन ने पहले घोषणा की थी कि वह 6 दिसंबर को शाही ईदगाह में कृष्ण की मूर्ति स्थापित करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut