कुशीनगर: बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही बस सड़क हादसे का हुई शिकार, 50 से ज्यादा लोग घायल

कुशीनगर में सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में बिहास से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही बस बालू के लदे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2022 4:52 AM IST

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर में सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। शहर में बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही बस कुशीनगर जिले के एनएच 28 पर हाटा कोतवाली के बघनाथ चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई। यह बस मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही थी। इस भयावह दुर्घटना से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं दूसरी ओर 31 मजदूरों की हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

बालू से लदे ट्रक में बस जाकर घुस गई
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात दो बजे कुशीनगर जिले के हाटा के बाघनाथ चौराहे के पास बिहार से पंजाब जा रही बस बालू लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा घायल हो गए। हादसा इतना जबरजस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार सभी यात्री बिहार के मधेपुरा से पंजाब में काम की तलाश में जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे की वजह बस ड्राइवर को झपकी बताई जा रही है तभी बालू से लदा ट्रक में बस घुस गई। 

31 मजदूरों को जिला अस्पताल किया रेफर
इस सड़क हादसे में सभी घायलों को हाटा सीएचसी ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 31 मजदूरों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। सभी मजदूर बिहार राज्य के मधेपुरा जिले के रहने वाले है। रोजी-रोटी कमाने पंजाब जा रहे थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जों में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं दूसरी ओर इसकी जानकारी मृतक और घायल मजदूरों के परिजनों को दी गई। जिसे सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दूल्हे के मामा को देर रात कमरे में देख दुल्हन के उड़े होश, विरोध करने पर परिजनों ने जबरन कमरे में किया बंद

नशेड़ी पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर मासूम बेटी को पिलाई शराब, महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

सोनभद्र: बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो सगे भाई, मौके पर ही हुई दोनों की मौत

शाहजहांपुर पुलिस को ऑपरेशन क्लीन के तहत मिली बड़ी सफलता, 371 लोगों की गिरफ्तारी के साथ बरामद किया ये सामान

पुलिस प्रशासन के लिए फिर चुनौती बन सकता है आने वाला शुक्रवार, चार दिन में इतने लोगों की हुई गिरफ्तारी

Share this article
click me!