कुशीनगर हादसा: बहादुर बिटिया ने जान पर खेलकर बचाईं 5 जिं​दगियां, खुद जिंदगी से जंग हार गई पूजा यादव

यूपी के कुशीनगर में शादी के कार्यक्रम के दौरान कुएं स्लैब पर बैठी महिलाएं हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 13 महिलाएं और बच्चियां काल के गाल में समां गईं। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान बहादुर बिटिया पूजा यादव जिन्होंने 5 लोगों की जान बचाई वह भी जिंदगी से जंग हार गई। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2022 9:01 AM IST

अनुराग पाण्डेय

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में अपनी जान पर खेलकर पांच लोगों की जिंदगियां बचाने वाली बहादुर बिटिया पूजा यादव खुद को नहीं बचा सकी। कुशीनगर हादसे में मरने वाले 13 लोगों में 21 साल की पूजा यादव भी शामिल है। बहादुर बिटिया अब नहीं रही लेकिन रात के दर्दनाक हादसे के दौरान दिखाई गई उसकी हिम्मत की बातें हर ओर हो रही हैं। वह सेना भर्ती की तैयारी कर रही थी। सेलेक्शन से पहले वह जिंदगी की जंग हार गई। उसने जो बहादुरी दिखाई, उससे पांच लोगों की जान बची, जिसमें दो बच्चे भी हैं। पूजा यादव के पिता बलवंत यादव आर्मी में हैं। उन्हें हमेशा अपनी बेटी की शादी की चिंता लगी रहती थी। इधर न तो पूजा का सेना में सेलेक्शन हुआ और न ही शादी हो सकी। अब उसके शव की लाल चुनरी के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी पिता कर रहे हैं। बहादुर बिटिया के लिए पूरा गांव मातम मना रहा है।

Latest Videos

बहादुर बिटिया पूजा की बात हर कोई कर रहा है। अंधेरा हो गया था, जिस वक्त हादसा हुआ। पूजा के साथ डूबने वालों में उसकी मां भी थी। उसने अपनी मां को बचाया। इसके बाद एक-एक कर 5 लोगों को बचाया। छठे की जान बचाते वक्त वह खुद डूब गई।

पूजा से हर कोई मदद की लगा रहा था गुहार
हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि पूजा को धुन सवार थी कि वह सभी को बचाएगी। उसका हौंसला देखकर रोते-बिलखते लोग पूजा का ही नाम ले रहे थे। हर कोई पूजा से ही मदद की गुहार लगा रहा था। जब उसने 5 लोगों को बचाया तो लोगों की आस जाग उठी। पूजा छठी जान बचा रही थी तभी उसने संतुलन खो दिया और पानी में समा गई।

खुद की जान खतरे में डाल बचाती रही जिंदगी
जर्जर कुएं का सैलब, 13 लोगों के लिए मौत का यमराज बना। अंधेरी रात और गहरे कुएं में गिरे लोगों की आवाज भी गांव के दूसरे लोगों तक नहीं पहुंच रही थी। ऐसे में पूजा के साथ दूसरी महिलाएं लगातार चिल्लाने लगीं। रात के सन्नाटे में लगातार चिल्लाने से आवाज दूसरे लोगों तक नहीं पहुंच पा रही थी, जिसके बाद वहां भीड़ हो गई। पूजा की आवाज सुन करके वहां विपिन ने दौड़ लगाई। उसकी सहायता से पांच लोगों को बचाया। हर बार पूजा खुद को बाहर निकालने की जगह, लोगों से कहती थी। इसे पकड़ो, इसका हाथ पकड़ो, बच्चों को ऊपर निकालो।

बीए सेकेंड इयर की छात्रा थी पूजा
तहसीलदार शाही महाविद्यालय सिन्हा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी पूजा। इसके साथ ही उसके दो जुड़वां भाई आदित्य और उत्कर्ष थे। पिता बलवंत यादव दिल्ली में पोस्टेड थे, जबकि, जुड़वा भाई क्लास नौ में पढ़ाई करते थे।

कुशीनगर हादसा: ढोल की धुन पर महिलाएं-बच्चियां कुएं के पास कर रही थीं डांस, स्लैब टूटते ही जिन्दगी हुई समाप्त

मटकोर के बीच डांस देखने में व्यस्त लोगों ने नहीं मानी चेतावनी, जानिए कहां हुई चूक के बाद हुआ कुशीनगर हादसा

कुशीनगर हादसा: डेढ़ घंटे तक किया फोन लेकिन नहीं पहुंची एंबुलेंस, लोग बोले- सबसे ज्यादा एक्टिव दिखी पुलिस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर