बिहार के पशु तस्कर से कुशीनगर पुलिस की मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल

पशु तस्करी के मामलों की बढ़त को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बिहार के पशु तस्कर की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिसकर्मियों को आता देख पशु तस्कर ने गोली चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 7:08 AM IST

रजत भट्ट
कुशीनगर:
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से जिले में पशु तस्करों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन सचेत है और कई गिरफ्तारियां भी की जा चुकी हैं। वहीं देर रात शनिवार को कुशीनगर पुलिस की अहिरौली थाना इलाके में करीब ढाई बजे फइलहा कुटी के पास कुशीनगर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पशु तस्कर को मुठभेड़ में गोली भी लगी फिर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल पशु तस्कर को सुकरौली पीएचसी पर ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

शहर में पशु तस्करी की घटनाएं हुई इसी के हाथ
इस मुठभेड़ के बाद अहिरौली थाना अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि यह पशु तस्कर बिहार के गोपालगंज के अहीरौली दुबौली के टोला शुक्ल नरहवा निवासी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कबूतर अली उर्फ रुस्तम पेशेवर पशु तस्कर है। वहीं पिछले कुछ समय से कुशीनगर के अधिकतर पशु तस्करी मामलों में इसी का हाथ था। इसी के देखरेख में वह पशु तस्करी हो रही थी। पिछले कुछ समय से लगातार प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे पशु तस्करों की गिरफ्तारी भी कर रही थी। इसी कड़ी में शनिवार की रात ढाई बजे इस पशु तस्कर की सूचना मिलने पर पुलिस ने इसकी घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया।

कई पशुओं को लेकर तस्कर पहुंचा था बाग
शनिवार की रात ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर अपने साथ कुछ पशुओं को लेकर अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के फइलहा कुटी के पास बाग में पहुंचा है। तभी पुलिस ने इसकी घेरा बंदी की। पुलिस को अपनी ओर आता देख पशु तस्कर ने पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग कर दी। तभी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसको गोली लगी और पुलिस ने इसे पकड़ लिया। आरोपी पशु तस्कर का इलाज जारी है। पशु तस्करी को लेकर आए दिन घटनाएं सुनने को मिल रही है। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार को दी नसीहत, नौजवानों के मुद्दे पर करे पुनर्विचार

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने में आ रही है दिक्कत तो इन अन्य तरीकों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल, तुरंत दिखेगा परिणाम

Share this article
click me!