कुशीनगर: नहीं पसीजा स्वास्थ्यकर्मियों का दिल, आंख में आंसू और कंधे पर मासूम का शव लेकर घर के लिए निकली मां

कुशीनगर के तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहां एंबुलेंस न मिलने पर एक मां अपने मृत मासूम को लेकर कंधे पर लेकर बाहर निकली। मामले के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। 

कुशीनगर: जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। यहां अस्पताल से मासूम बेटे की मौत की पुष्टि के बाद भी एंबुलेंस सेवा नहीं उपलब्ध हो सकी, जिसके बाद बेबस मां अपने कंधे पर ही शव को लेकर घर वापस जाने को मजबूर हो गई। मासूम की मौत का सदम जब मां को मिला तो उसके आसपास भी कोई नहीं था जिससे वह सहारे की उम्मीद कर सके। लिहाजा बेबस मां आंखों से बहती आंसुओं की धारा के बीच कंधे पर अपने जिगर के टुकड़े को लेकर बहार निकली। हालांकि यह सब देखकर भी किसी स्वास्थ्यकर्मी का दिल नहीं पसीजा। 

करंट लगने के बाद हुई थी बच्चे की मौत
स्वास्थ्य सुविधाओं को धता बताने वाली यह तस्वीरे सोमवार को सामने आने के बाद इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई। मामला चर्चाओं में आया तो अधिकारियों ने पड़ताल की फाइल खोल दी। पता चला कि घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज से सामने आई। यहां करंट की चपेट में आने के बाद नगर पंचायत निवासी वहाब अंसारी के पांच वर्षीय बच्चे नूर मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया गया था। हालांकि उसके बाद भी शव को घर तक ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मुहैया करवाई गई। जिसके बाद मां कंधे पर शव को लेकर निकली। 

Latest Videos

सीएमओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को किया निर्देशित 
मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश पटारिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल के निरीक्षण के बाद उन्होंने डॉ. विजय सोनी से मृत बच्चे को एंबुलेंस न मिलने के प्रकरण की जानकारी की। मामले को लेकर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि शव वाहन सीएचसी में उपलब्ध नहीं है इसी के चलते यह सुविधा महिला को नहीं दी जा सकी। मामले को लेकर सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने कहा कि भले ही शव वाहन वहां मौजूद नहीं था लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों को महिला की मदद के लिए आगे आना चाहिए था। दोबारा इस तरह की गलती न हो इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है। 

लिव-इन में रहने के बाद सामने आया चौंकाने वाला सच, ब्रॉयफ्रेंड का सच सामने आने पर युवती ने उठाया खौफनाक कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा