शादी में शामिल होने जा रहे 3 युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, गंभीर हालत में घायल एक का इलाज जारी

कुशीनगर में सड़क दुर्घटना के दौरान 3 युवकों की मौत हो गई है। इस दौरान घायल एक युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। 

कुशीनगर: कुबेरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत सरया डीह गांव के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां गांव के ही पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर तीन बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल में घायल युवक का इलाज जारी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल सभी लोग कुबेरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकटा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। 

सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से हुई टक्कर 
यह घटना कुबेरस्थान थाने के सरयाडीह गांव से सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकटा गांव के निवासी प्रिंस सिंह, मुकेश सिंह और विक्की सिंह एक ही बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे। यह सभी लोग मंसाछापर की तरफ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी टक्कर हो गई। जिसके बाद यह चारों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। 

Latest Videos

घायल का इलाज अस्पताल में जारी 
आनन-फानन में सूचना मिलती ही कुबेरस्थान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने सुनली प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं मुकेश सिंह, विक्की सिंह की हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां से ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वहीं प्रिंस सिंह का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत भी गंभीर है। 

हेलमेट नहीं पहने थे युवक
घटना के दौरान चारों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं होना चाहिए। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक का इलाज जारी है। 

योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, चौकी इंचार्ज निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट