कुशीनगर: छात्रा का पीछा कर बात करने की कोशिश, नाकाम होने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Published : Sep 04, 2022, 11:02 AM IST
कुशीनगर: छात्रा का पीछा कर बात करने की कोशिश, नाकाम होने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम

सार

कुशीनगर में कोचिंग पढ़ने जा रही 10वीं की छात्रा पर बाइक सवार दो युवकों ने ब्लेड से हमला कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर दोनों आरोपित युवकों की तलाश कर रही है। बीते दिनों से एक युवक छात्रा का पीछा कर रहा था।

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाला माला सामने आया है। कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र में 10वीं की छात्रा पर बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर दिया। बताया जा रही है कि घटना के दौरान छात्रा कोचिंग के लिए जा रही थी। तभी हेलमेट पहने और मास्क लगाए बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में ब्लेड छाात्रा के गले पर लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गए। 

छात्रा पर किया ब्लेड से हमला
छात्रा को घायल देख आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उसे रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के बाद छात्रा की मां ने थाने में तहरीर दर्ज करवाकर आरोपित युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दसवीं की छात्रा है। शनिवार को वह घर से स्कूल कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। रामकोला नगर स्थित पंजाब चीनी मिल यार्ड के सामने स्कूल वाली गली में छात्रा साइकिल से उतरकर पैदल स्कूल की तरफ जाने लगी। इसी दौरान दो युवकों ने छात्रा पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले के बाद गनीमत रही कि छात्रा को ब्लेड नहीं लगा। 

पुलिस कर रही मामले की जांच
यह देख दूसरे युवक ने पीछे से दोबारा छात्रा के गले पर हमला कर दिया। जिसके बाद घायल छात्रा जमीन पर गिर गई। उसे जमीन पर गिरा देख दोनों युवक मौके से फरार हो गए। छात्रा की चीखपुकार सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से एक युवक छात्रा का पीछा कर बात करने की कोशिश कर रहा था। रामकोला एसएचओ नीरज राय ने बताया कि हमले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंच गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

कुशीनगर: शिक्षकों ने छात्र को सड़क पर बेरहमी से पीटा, वीडियो ट्वीट कर सीएम योगी से की कार्यवाही की मांग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!