मटकोर के बीच डांस देखने में व्यस्त लोगों ने नहीं मानी चेतावनी, जानिए कहां हुई चूक के बाद हुआ कुशीनगर हादसा

Published : Feb 17, 2022, 10:43 AM ISTUpdated : Feb 17, 2022, 11:21 AM IST
मटकोर के बीच डांस देखने में व्यस्त लोगों ने नहीं मानी चेतावनी, जानिए कहां हुई चूक के बाद हुआ कुशीनगर हादसा

सार

यूपी के कुशीनगर में शादी के कार्यक्रम के दौरान कुएं की जाली पर बैठी महिलाएं हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 13 महिलाएं और बच्चियां काल के गाल में समां गईं। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में बुधवार की देर रात दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। इस हादसे में अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिन लोगों की मौत हुई है उसमें ज्यादातर महिलाओं और बच्चियां शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाएं हल्दी की रस्म के दौरान कुएं की स्लैब पर बैठकर पूजा कर रही थीं। इसी बीच स्लैब अचानक से टूट गई और यह हादसा सामने आया। हादसे की जानकारी मिलन के साथ ही महिलाओं को कुएं से बाहर निकालने का सिलसिला गांववालों की मदद से शुरु हुआ। 

समय पर नहीं आई एंबुलेंस 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव के लोग लगातार एंबुलेंस को फोन करते रहें लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। यह हालात उस दौरान देखने को मिले जब गांव से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर ही अस्पताल मौजूद है। हादसे के बाद जब मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो प्राइवेट जीप और गाड़ियों में भरकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल से पुलिस स्टेशन और अस्पताल की दूरी समान है। लेकिन पुलिस कुछ ही देर में वहां पहुंच गई जबकि एंबुलेंस को आने में काफी समय लग गया। 

लोग समझ ही नहीं पाए हुए क्या 
मौके पर मौजूद लोग बताते हैं कि महिलाएं मटकोर में लगी थी इसी बीच पुरुष खाने की तैयारी में व्यस्त थे। कुएं में महिलाओं के गिरने की आवाज आई तो सभी उस ओर दौड़ पड़े। कुछ नौजवानों ने रस्सी के सहारे कुएं में उतरने का जोखिम उठाया और बच्चियों को बचाना शुरु किया। लोग चीखते रहे और अपनों को खोजने में लगे रहें। इसी बीच पुलिस की जीप गांव पहुंची तो घायलों को अस्पताल ले जाने का सिलसिला शुरु हुआ। 
परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने पहले ही इस बाबत चेतावनी दी थी कि स्लैब टूट सकता है। लेकिन लोग डांस देखने के आगे कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थी। 

पीएम मोदी ने घटना को बताया ह्दयविदारक 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।

 

सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना 
सीएम योगी ने कुशीनगर घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।  प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

 

कुशीनगर हादसा: डेढ़ घंटे तक किया फोन लेकिन नहीं पहुंची एंबुलेंस, लोग बोले- सबसे ज्यादा एक्टिव दिखी पुलिस

कुशीनगर में हुए हादसे पर मुआवजे का ऐलान, PM मोदी समेत कई बड़े चेहरों ने जताया दुख

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार