
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद अंतर्गत रामकोला में रविवार को एक युवक की मौत हो गई। श्याम निशान यात्रा के दौरान लहराए जा रहे ध्वज में अचानक करंट उतरने से युवक की मौत हुई। जबकि इस दौरान 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मृतक की पहचान प्रभात बंका के रूप में हुई। पडरौना के प्रमुख व्यापारी की मौत के बाद पूरे नगर में शोक की लहर है। वहीं घटना में घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं घायलों का समुचित इलाज कराने का भी निर्देश दिया गया है। सीएम योगी के कार्यालय से किए गए ट्वीट में बताया गया कि CM योगी आदित्यनाथ महाराज ने पडरौना, कुशीनगर में खाटू श्याम मंदिर से निकले जुलूस के दौरान दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। महाराज जी ने अधिकारियों को दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।
यह घटना पडरौना नगर के रामकोला रोड की है। जहां निशान यात्रा के दौरान लहराए जा रहे ध्वज से करंट उतर आया। इसके बाद दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गई। वहीं दो युवक भी झुलस गए। आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
अजय लल्लू ने किया ट्वीट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने ट्वीट कर लिखा कि गृह जनपद कुशीनगर के पडरौना के बावली चौक पर खाटू श्याम जी यात्रा में शामिल श्रद्धालु की बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
SP प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने खुद की हार का लखनऊ DM को ठहराया जिम्मेदार, लगाए ये बड़े आरोप
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।