श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण के काम में जुटा था मजदूर, जिम्मेदारों की इस लापरवाही से गई जान

यूपी के गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddh Nagar) में ऐसे ही एक श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण के काम में जुटे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। ऐसे में कई लोग इसे अनहोनी का नाम दे रहे हैं तो कई लोग सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार आने के बाद राज्य की ऐतिहासिक ईमारतों, सरकारी बिल्डिंगों व श्मशान घाट जैसे स्थानों के सौंदर्यीकरण का काम तेजी के साथ शुरू हो गया। यूपी के गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddh Nagar) में ऐसे ही एक श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण के काम में जुटे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। ऐसे में कई लोग इसे अनहोनी का नाम दे रहे हैं तो कई लोग सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

जनरेटर के खुले तारों की वजह से हुई मौत 
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार के मुताबिक, करोल गांव मे लोग आपसी सहयोग से श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं। सौंदर्यीकरण के लिए सिंचाई का काम चल रहा था और पानी चलाने के लिए जनरेटर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि श्मशान घाट पर काम कर रहा मजदूर प्रेम सिंह (45) जरनेटर बंद करने के लिए गया, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया। कुमार के अनुसार, गिरने के दौरान जनरेटर से निकले कटे हुए तार से उसका हाथ छू गया और करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि प्रेम सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

प्रत्यक्षदर्शी बोले- अफसरों की लापरवाही से हो रहे हादसे
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के लगातार ऐसे काम कराए जा रहे हैं। जिसकी वजह से रोजाना दिल दहलाने वाले हादसे सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अफसर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। वहीं इस पूरे मामले के साथ साथ स्थानीय लोगों के आरोपों को ध्यान में रखते पुलिस टीम जांच में जुट गई है। अफसरों का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024