लखीमपुर: नशे में धुत डॉक्टर ने मरीजों से की अभद्रता, लोगों ने अस्पताल में शराब पीने का लगाया आरोप

लखीमपुर में शराब के नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने मरीज के साथ अभद्रता की और इसी वजह से सीएमओ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की टीम गठित कर दी है। भाजपा विधानसभा सह संयोजक ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है।

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश में अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है। इसी कड़ी में जिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया पर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत बैठे डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए टीम गठित कर दी है। 

सीएमओ का कहना है कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही वह कुछ बता सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बारे में विकास खंड ईसानगर के भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा सह संयोजक लवकुश शुक्ला ने मुख्यमंत्री से शिकायत भी की है। उनका कहना है कि यह डॉक्टर रोज ही शराब पीकर मरीजों का इलाज करता है।

Latest Videos

डॉक्टर नशे में रहते है धुत्त
शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में डॉ एमएल सुमन का बुधवार देर शाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में शराब के नशे में धुत डॉक्टर देखे जा सकते है। इतना ही नहीं वहां रखे डस्टबिन में डिस्पोजल ग्लास और शराब की बोतल भी पड़ी है। इतना ही नहीं जमीन पर अधजली सिगरेट भी पड़ी है। इसी से संबंधित शिकायत भाजपा विधानसबा सह संयोजक लवकुश शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र के मुताबिक डॉ एमएल सुमन अपनी सीएचसी पर आए दिन नशे में धुत रहकर मरीजों का इलाज करते हैं। 

स्टाफ ने दिया डॉक्टर का साथ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधवार को जब मरीज इनके कक्ष में पहुंचा तो डॉक्टर एमएल सुमन शराब के नशे में धुत थे। मरीज ने जब पर्चा टेबिल पर रखा तो डॉक्टर ने मरीज से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। मरीज जब शिकायत लेकर अधीक्षक के पास पहुंचा तो अधीक्षक ने भी स्टाफ का साथ देते हुए इस बात से नाकरते हुए कहा कि वे कुछ नहीं जानते। 

टीम में यह लोग है शामिल
वहीं स्वास्थ्य केंद्र के सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि तीन सदस्यीय कमेटी उन्होंने जांच के लिए गठीत की है। कमेटी अपनी जांच को कर जैसे ही रिपोर्ट सौपेंगी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस जांच टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एके गुप्ता, डॉ. अश्वनी कुमार और प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है।

ललितपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा फिर आया सामने, पुलिसकर्मियों ने महिला को बंद कमरे में दिया थर्ड डिग्री

ललितपुर: गैंगरेप की शिकायत करने पहुंची किशोरी से SHO ने की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ मुकदमा

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल