लखीमपुर कांड: पीड़ित किसानों को न्याय देने की होगी पहल, राकेश टिकैत खीरी में करेंगे अहम बैठक

Published : May 05, 2022, 08:24 AM IST
लखीमपुर कांड: पीड़ित किसानों को न्याय देने की होगी पहल, राकेश टिकैत खीरी में करेंगे अहम बैठक

सार

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार को लखीमपुर खीरी में मोर्चा की बैठक करेंगे। जिसमें वो पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ मुआवजा, किसानों के हित में कई अन्य फैसलों पर बात करेंगे। इतना ही नहीं किसानों के परिवार से मिलकर अफसरों से बातचीत भी करेंगे। 

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन यानी भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों को न्याय दिलाने के लिए काफी लंबे समय से लड़े रहे है। बुधवार को उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से न्याय की आस में है। घायल किसानों को अभी तक मुआवजा भी नहीं मिला है। पीड़ितों को न्याय देने की पहल करनी चाहिए। भाकियू मुखिया कहते है कि संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के लिए संघर्ष करेगा। इसलिए एक बार फिर गुरुवार को खीरी में मोर्चा की बैठक होगी।

किसान की समस्याओं को प्राथमिकता से करना है हल
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कहते है कि संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के हित में प्रतिबद्ध है। राज्य में अन्य किसानों के सामने भी कई समस्याएं है जैसे- बिजली कटौती बढ़ने लगी है, फसलों का दाम नहीं मिल रहा, कुछ चीनी मिलें ऐसी भी है जो समय से भुगतान नहीं कर रही है। इस प्रकार की कई समस्याएं है जो किसानों के हित में करनी है। सरकार को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना चाहिए।  

मुलाकात कर आंदोलन को धार देने की हो रही कोशिश
राकेश टिकैत कहते है कि लखीमपुर खीरी में जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया है जिससे न्याय की आस लगी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुवार को लखीमपुर खीरी में जाकर अहम बैठक करेंगे। वहीं सोनीपत से चला किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज खीरी में पहुंचकर पीड़ित किसानों के परिजन से मिलेगा। इन सभी लोगों का प्रयास है कि प्रशासन और जेल में बंद किसानों के परिजनों से मुलाकात कर आंदोलन को फिर से धार देने का प्रयास जारी है।

किसानों के परिजन से मिलकर करेंगे अफसरों से बात
भाकियू के जिलाध्याक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पंजाब से 23 दलों के सदस्यों के साथ हडेला फार्म पर आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। जिलाध्यक्ष आगे कहते है कि किसानों के साथ बैठक करने के बाद तिकुनिया कांड में जान गवाने वाले किसानों के परिजन और जेल में बंद किसानों के पिरजन से मिलने के बाद अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही नई रणनीति तय की जाएगी। उसके पश्चात वह शाम को मीडिया से रूबरू होंगे। 

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा दोषी कोई हो की जायेगी सख्त से सख्त कार्रवाई

नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द