लखीमपुर कांड: पीड़ित किसानों को न्याय देने की होगी पहल, राकेश टिकैत खीरी में करेंगे अहम बैठक

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार को लखीमपुर खीरी में मोर्चा की बैठक करेंगे। जिसमें वो पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ मुआवजा, किसानों के हित में कई अन्य फैसलों पर बात करेंगे। इतना ही नहीं किसानों के परिवार से मिलकर अफसरों से बातचीत भी करेंगे। 

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन यानी भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों को न्याय दिलाने के लिए काफी लंबे समय से लड़े रहे है। बुधवार को उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से न्याय की आस में है। घायल किसानों को अभी तक मुआवजा भी नहीं मिला है। पीड़ितों को न्याय देने की पहल करनी चाहिए। भाकियू मुखिया कहते है कि संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के लिए संघर्ष करेगा। इसलिए एक बार फिर गुरुवार को खीरी में मोर्चा की बैठक होगी।

किसान की समस्याओं को प्राथमिकता से करना है हल
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कहते है कि संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के हित में प्रतिबद्ध है। राज्य में अन्य किसानों के सामने भी कई समस्याएं है जैसे- बिजली कटौती बढ़ने लगी है, फसलों का दाम नहीं मिल रहा, कुछ चीनी मिलें ऐसी भी है जो समय से भुगतान नहीं कर रही है। इस प्रकार की कई समस्याएं है जो किसानों के हित में करनी है। सरकार को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना चाहिए।  

Latest Videos

मुलाकात कर आंदोलन को धार देने की हो रही कोशिश
राकेश टिकैत कहते है कि लखीमपुर खीरी में जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया है जिससे न्याय की आस लगी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुवार को लखीमपुर खीरी में जाकर अहम बैठक करेंगे। वहीं सोनीपत से चला किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज खीरी में पहुंचकर पीड़ित किसानों के परिजन से मिलेगा। इन सभी लोगों का प्रयास है कि प्रशासन और जेल में बंद किसानों के परिजनों से मुलाकात कर आंदोलन को फिर से धार देने का प्रयास जारी है।

किसानों के परिजन से मिलकर करेंगे अफसरों से बात
भाकियू के जिलाध्याक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पंजाब से 23 दलों के सदस्यों के साथ हडेला फार्म पर आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। जिलाध्यक्ष आगे कहते है कि किसानों के साथ बैठक करने के बाद तिकुनिया कांड में जान गवाने वाले किसानों के परिजन और जेल में बंद किसानों के पिरजन से मिलने के बाद अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही नई रणनीति तय की जाएगी। उसके पश्चात वह शाम को मीडिया से रूबरू होंगे। 

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा दोषी कोई हो की जायेगी सख्त से सख्त कार्रवाई

नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल