लखीमपुर में कस्तूरबा की दोनों शिक्षिकाओं की सेवा हुई समाप्त, तबादला रुकवाने के लिए छात्राओं को बनाया था बंधक

लखीमपुर जनपद के बेहजाम ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय यानी केजीबीवी की 20 छात्राओं को बंधक बनाने पर दोनों शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त कर दी गई है। दोनों ने घिनौनी हकरत तबादले को रूकवाने के लिए की थी। 

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी में कस्तूरबा विद्यालय में बीस छात्राओं को बंधन बनाने के मामले में आरोपित दोनों शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त कर दी गई है। दोनों शिक्षिकाएं गोल्डी कटियार व मनोरमा मिश्रा चार सदस्यीय कमेटी की जांच में दोषी पाई गई है। दोनों पर बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय की संस्तुति के बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कार्रवाई की है। बता दें कि बीते 21 अप्रैल की रात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय यानी केजीबीवी की करीब 20 छात्राओं को छत पर दरवाजे की कुंडी लगाकर बंधक बना लिया था। इस मामले के सामने आने के बाद दोनों ही शिक्षिकाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। 

बीएसए ने जांच के लिए कमेटी का किया था गठन
बंधक बने छात्राओं के रोने की आवाज सुनकर विद्यालय की वार्डन ललित कुमारी ने जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा रेणु श्रीवास्तव को घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बीएसए ने बच्चियों को मुक्त कराया था। इसी मामले में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रेणु श्रीवास्तव की तहरीर पर नीमगांव थाने में कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद जांच के लिए बीएसए ने कमेटी का गठन किया था। उसके बाद कमेटी ने विद्यालय की बंधक बनाई गई 20 बच्चियों, रसोइया और स्टाफ का बयान दर्ज किया।

Latest Videos

कमेटी की जांच में दोनों शिक्षिकाएं पाई गई दोषी
इस मामले में दोनों शिक्षिकाओं के भी बयान दर्ज किए गए हैं। शिक्षिकाओं और बच्चियों के बयान में काफी अंतर मिलने पर कमेटी ने स्पष्ट तौर पर दोनों शिक्षिकाओं को इस पूरे मामले में दोषी माना है। गोल्डी कटियार व मनोरमा मिश्रा के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि शिक्षिकाओं ने ही छात्राओं को शोरगुल व रोकर विरोध जताने के लिए उकसाया था। यह सब स्थानांतरण रुकवाने के लिए शिक्षिकाओं ने छात्राओं को ढाल बनाया था। कमेटी के द्वारा की गई जांच को बीएसए ने एक दिन पहले ही डीएम को सौंप दिया था। जिसमें दोनों शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त कर दी गई। 

संगम नगरी में ब्रिटिश कालीन सड़कों के नामों को बदलने पर लगी मुहर, PDA ने नगर निगम को भेजा प्रस्ताव

योगी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, बिना इजाजत लिए लंदन घूम रही IPS अलंकृता सिंह को किया निलंबित

लखीमपुर: तिकुनिया कांड के आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत

लखीमपुर खीरी हिंसा: जेल में बेचैनी से कटी आशीष मिश्रा की पहली रात, पहले 7 दिन इस नियम का करना होगा पालन

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts