लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष की जमानत रद्द, राकेश टिकैत बोले- न्यायपालिका पर भरोसा, मिलेगा इंसाफ

Published : Apr 18, 2022, 04:22 PM IST
लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष की जमानत रद्द, राकेश टिकैत बोले- न्यायपालिका पर भरोसा, मिलेगा इंसाफ

सार

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों को न्याय जरूर मिलेगा। राकेश टिकैत का यह बयान आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने के बाद आया है। 

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने यह सवाल आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने के बाद उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मामले में सही तथ्य प्रस्तुत नहीं किए। 

सुप्रीम कोर्ट पर जताया भरोसा
लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में आशीष मिश्र की जमानत रद्द करने पर राकेश टिकैत ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि यूपी सरकार ने माले में सही तथ्य प्रस्तुत नहीं किए हैं। इसी के चलते जमानत याचिका रद्द की गई है। हमें पूरा भरोसा और उम्मीद न्यायपालिका पर है। आने वाले समय में किसानों को न्याय मिलेगा। 

आत्मसमर्पण का दिया निर्देश 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्र को हाईकोर्ट से मिली जमानत को रद्द कर दिया गया है। यह जमानत 10 फरवरी को मिली थी। मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की विशेष पीठ द्वारा कहा गया कि हाईकोर्ट की ओर से कई अप्रासंगिक कारकों का बिना विचार किए पीड़ितों को याचिका का विरोध करने के लिए पर्याप्त समय दिए बिना बगैर आदेश पारित कर मामले में जल्दबाजी दिखाई। शीर्ष अदालत ने मामले में आशीष मिश्रा को एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि इस मामले में नए सिरे से विचार किया जाना चाहिए। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Inside Story: शिवपाल के बागी तेवरों का जवाब देंगे अखिलेश, इस नेता को अपने खेमे में बुला करेंगे डैमेज-कंट्रोल

अमेठी में बारात से वापस आ रहे लोग हादसे का शिकार, ट्रक और बोलेरो की टक्कर के बाद 6 की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र