बहन का अश्लील वीडियो दिखाकर भाई को करता था परेशान, दोस्तों के साथ प्लानिंग करके पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

Published : May 11, 2022, 05:45 PM IST
बहन का अश्लील वीडियो दिखाकर भाई को करता था परेशान, दोस्तों के साथ प्लानिंग करके पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

सार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक शख्स ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जय प्रकाश मिश्रा की हत्या कर दी. जय प्रकाश, आरोपी की बहन का अश्लील वीडियो बनाकर लड़की के भाई को ब्लैकमेल करता था।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी पिछले कई समय से काफी चर्चा में रहा है और अब एक बार फिर से हड़कंप मचाने वाली खबर सामने आई है।  जब पान की दुकान के पास खड़े एक युवक पर चाकू लेकर आए युवकों ने हमला बोल दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया। ये पूरी घटना पान की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

क्या है पूरा मामला?
इस मामले को लेकर ये बताया जा रहा है कि शहर का रहने वाला जयप्रकाश मिश्रा मोहल्ले की रहने वाली एक लड़की के साथ अश्लील हरकत करता था और उसका वीडियो बना लिया था, जो अक्सर लड़की के भाई को दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया करता था। इस बाबत लड़की का भाई काफी परेशान हो चुका था।

भाई ने जयप्रकाश को मौत के घाट उतारने की बनाई योजना
आखिरकार लड़की का भाई डिप्रेशन का कंडीशन में जा रहा था और वो मेंटली काफी परेशान रहने लगा था। जिसके बाद उसके भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर जयप्रकाश मिश्रा को मारने की योजना बनाई। लड़की का भाई अपने दो साथियों के साथ जयप्रकाश मिश्रा की रेकी कर रहा था। मंगलावर रात जैसे ही जयप्रकाश मिश्रा पान की दुकान पर कुछ खरीदने के लिए आया, तभी पीछे से उसपर चाकू से हमला कर दिया गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई और लड़की भाई मौके से फरार हो गया। हालांकि जानकारी मिलने के बाद लखीमपुर सदर पुलिस की टीम ने भाई और उसके साथी की तलाश शूरू कर दी है।

इस केस के बारे में पुलिस ने अपना स्टेटमेंट जारी किया है
इस पूरे मसले पर पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपी पकड़े है, जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश मिश्रा ने उसकी बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और इसका एक वीडियो भी बना लिया था। जिसको दिखाकर हमेशा अभियुक्त को ब्लैकमेल करता रहता था और इसके लिए उसको जलील भी किया करता था।

जालौन: आशिकी के चक्कर में पत्नी बनी कातिल,अपने ही सुहाग के साथ इस घटना को दिया अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा