आदमखोर बाघिन ने किशोर को बनाया अपना निवाला, 2 साल में 20 लोगों का शिकार करने के बाद ट्रेंकुलाइज करने का आदेश

Published : Jun 27, 2022, 12:13 PM IST
आदमखोर बाघिन ने किशोर को बनाया अपना निवाला, 2 साल में 20 लोगों का शिकार करने के बाद ट्रेंकुलाइज करने का आदेश

सार

लखीमपुर खीरी में आदमखोर बाघिन के आतंक से लोग परेशान है। यहां 2 सालों ने बाघिन ने 20 लोगों को निशाना बनाया है। इसके बाद अब उसे ट्रेंकुलाइज करने का आदेश दिया गया है। 

लखीमपुर खीरी: जनपद के दुधवा टाइगर रिजर्व से निकली बाघिन ने पिछले 2 वर्षों में अभी तक 20 लोगों को अपना निवाला बना लिया है। इस बीच उस बाघिन के चलते ही आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग दहशत में हैं। लखीमपुर खीरी जनपद के तिकुनिया कोतवाली इलाके के खैरटिया, मजरा पूरब, नयापिंड समेत तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गांवों में इस बाघिन का आतंक है। रविवार की रात को भी उसने पशु चराने गए एक किशोर को अपना निवाला बना लिया। 

दो साल में 20 लोगों को बनाया शिकार
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 2 वर्षों में बाघिन ने तकरीबन 20 लोगों को शिकार बनाया है। तीन दिन पहले ही बाघिन ने खरेटिया गांव के राम जानकी मंदिर के महंत मोहन दास को मंदिर से खींचकर शिकार बनाया था। इसके बाद उसने रविवार की रात में जानवर चरा रहे 14 वर्षीय सूरज सिंह को भी खींचकर अपना निवाला बनाया। लोग बताते हैं कि बाघिन लगातार 2 वर्षों से लोगों पर हमला कर उन्हें शिकार बना रही है। इस बीच ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों से लगाातार गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें इस खौफ से निजात दिलाई जाए। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेग रही है। 

बाघिन की तलाश में कांबिंग जारी 
ताजा मामला सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में जाकर तीन हाथियों के जरिए बाघिन की तलाश में कांबिंग शुरू की। इलाके में वन विभाग की टीम ने 8 पिंजरे और 32 कैमरे लगाए हैं। बाघिन को ट्रेस कर ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास जारी है। कोशिश है कि उसे ट्रेंकुलाइज कर चिड़ियाघर भेजा जाए। दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने जानकारी दी कि बाघिन कई दिनों से हिंसक होती जा रही थी। जिसके बाद अब लग रहा है कि उसे आदमी के मांस की आदत हो गई है। जिसके बाद प्रमुख वन्य जीव प्रतिपालक ने इसको ट्रेंकुलाइज करने का आदेश दे दिया है। इसके लिए स्पेशलिस्ट की टीम भी बुला ली गई है। बाघिन के ट्रेंकुलाइज कर लोगों को इस आंतक से छुटकारा दिलाया जाएगा। 

मेरठ: मारपीट के मामले में जांच करने गई पुलिस के साथ हाथापाई, मौका पाकर आरोपी हुआ फरार

बाराबंकी: 4 माह पहले हुए निकाह के बाद पत्नी को तीन तलाक देकर भगाया, रात में 5 किमी पैदल चलकर मायके आई पीड़िता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी