लखीमपुर खीरी में आदमखोर बाघिन के आतंक से लोग परेशान है। यहां 2 सालों ने बाघिन ने 20 लोगों को निशाना बनाया है। इसके बाद अब उसे ट्रेंकुलाइज करने का आदेश दिया गया है।
लखीमपुर खीरी: जनपद के दुधवा टाइगर रिजर्व से निकली बाघिन ने पिछले 2 वर्षों में अभी तक 20 लोगों को अपना निवाला बना लिया है। इस बीच उस बाघिन के चलते ही आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग दहशत में हैं। लखीमपुर खीरी जनपद के तिकुनिया कोतवाली इलाके के खैरटिया, मजरा पूरब, नयापिंड समेत तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गांवों में इस बाघिन का आतंक है। रविवार की रात को भी उसने पशु चराने गए एक किशोर को अपना निवाला बना लिया।
दो साल में 20 लोगों को बनाया शिकार
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 2 वर्षों में बाघिन ने तकरीबन 20 लोगों को शिकार बनाया है। तीन दिन पहले ही बाघिन ने खरेटिया गांव के राम जानकी मंदिर के महंत मोहन दास को मंदिर से खींचकर शिकार बनाया था। इसके बाद उसने रविवार की रात में जानवर चरा रहे 14 वर्षीय सूरज सिंह को भी खींचकर अपना निवाला बनाया। लोग बताते हैं कि बाघिन लगातार 2 वर्षों से लोगों पर हमला कर उन्हें शिकार बना रही है। इस बीच ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों से लगाातार गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें इस खौफ से निजात दिलाई जाए। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेग रही है।
बाघिन की तलाश में कांबिंग जारी
ताजा मामला सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में जाकर तीन हाथियों के जरिए बाघिन की तलाश में कांबिंग शुरू की। इलाके में वन विभाग की टीम ने 8 पिंजरे और 32 कैमरे लगाए हैं। बाघिन को ट्रेस कर ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास जारी है। कोशिश है कि उसे ट्रेंकुलाइज कर चिड़ियाघर भेजा जाए। दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने जानकारी दी कि बाघिन कई दिनों से हिंसक होती जा रही थी। जिसके बाद अब लग रहा है कि उसे आदमी के मांस की आदत हो गई है। जिसके बाद प्रमुख वन्य जीव प्रतिपालक ने इसको ट्रेंकुलाइज करने का आदेश दे दिया है। इसके लिए स्पेशलिस्ट की टीम भी बुला ली गई है। बाघिन के ट्रेंकुलाइज कर लोगों को इस आंतक से छुटकारा दिलाया जाएगा।
मेरठ: मारपीट के मामले में जांच करने गई पुलिस के साथ हाथापाई, मौका पाकर आरोपी हुआ फरार