यूपी के लखीपुर खीरी में यह लड़की ना बन सकी दुल्हन, दूल्हे की डिमांड सुन रो रहा परिवार

Published : Apr 22, 2022, 05:58 PM ISTUpdated : Apr 22, 2022, 06:39 PM IST
यूपी के लखीपुर खीरी में यह लड़की ना बन सकी दुल्हन, दूल्हे की डिमांड सुन रो रहा परिवार

सार

लखीमपुर खीरी में दहेज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दूल्हे ने ऑल्टो कार, ट्रैक्टर और तीन लाख रुपए की मांग की थी, जिसका इंतजाम पिता नहीं कर पाए। जिसके चलते ही बारात वहां नहीं पहुंची। इसके बाद दुल्हन और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लखीमपुर खीरी: कोतवाली मैगलगंज अंतर्गत क्षेत्र के गांव चुरई पुरवा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दूल्हा बरात लेकर दुल्हन के दरवाजे तक नहीं पहुंचा। बारात न आने का कारण लड़की के पिता द्वारा ऑल्टो कार, ट्रैक्टर और तीन लाख रुपए नकद का इंतजाम न कर पाना था। मौके पर बारात न आने से दुल्हन और उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाला है। दूल्हे का इंतजार कर रही दुल्हन का कहना है कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है। 

पिता के आश्वासन के बाद भी नहीं बनी बात
यह घटना चुरई पुरवा से सामने आई है। जहां अनिल कुमार ने अपनी पुत्री मधुबाला की शादी गोली मोहम्मदी के रहने वाले पंकज कुमार से तय की थी। लड़की के पिता के द्वारा जब ऑल्टो कार, ट्रैक्टर और तीन लाख की नकदी का इंतजाम नहीं कर पाया गया तो दूल्हा और बाराती नहीं आए। लड़की के पिता ने कहा कि वह कुछ दिनों में सभी मांगों को पूरा कर देंगे लेकिन कोई भी इस बात को मानने के लिए राजी नहीं हुआ। लड़के पक्ष से बात होने पर उन्होंने कहा कि वह बारात लेकर आ रहे हैं, लेकिन पूरी रात बीतने के बाद भी जब बारात दुल्हन के दरवाजे तक नहीं पहुंची तो सभी के चेहरों पर मायूसी देखी गई। लाखों के नुकसान के साथ ही जग हंसाई से दुल्हन पक्ष परेशान है। 

दुल्हन बोली कर लूंगा आत्महत्या 
दुल्हन मधुबाला का कहना है कि किसी कारणवश उनके पिताजी इन सभी चीजों का इंतजाम नहीं कर पाए। इसी के चलते उनके घर पर बारात नहीं पहुंची। अगर बारात नहीं आती है तो वह आत्महत्या कर लेंगी। लड़की की मां के द्वारा कहा गया कि खाना, मिठाई और पंडाल समेत सभी इंतजाम थे लेकिन बारात न आने की वजह से गहरा सदमा लगा है। 

हर पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबरः बच्चे ने स्कूल बस की खिड़की से निकाला था सिर, नतीजा- सूनी हो गई एक मां की

गाजियाबाद: मोदीनगर में छात्र की मौत के मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों को किया निलंबित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सोनीपत से योगी का बड़ा ऐलान: बेटियों से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी माफी
पति को फंसाने के लिए पत्नी ने बनाया बड़ा ही डैंजरस प्लान, पुलिस को भी बुलाया लेकिन...