लखीमपुर खीरी: अस्पताल दवा लेने गए भाजपा नेता की होमगार्ड से हुई मारपीट, अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Published : Sep 08, 2022, 05:56 PM ISTUpdated : Sep 09, 2022, 04:38 PM IST
लखीमपुर खीरी: अस्पताल दवा लेने गए भाजपा नेता की होमगार्ड से हुई मारपीट, अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

सार

लखीमपुर खीरी के जिला अस्पातल में दवा लेने गए भाजपा नेता और होमगार्ड के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान भाजपा नेता का सिर फूट गया और होमगार्ड की वर्दी फट गई। भाजपा नेता ने अस्पताल प्रशासन को इस हमले का जिम्मेदार बताया है।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में भाजपा नेता दवाई लेने गए थे। इस दौरान भाजपा नेता की ओपीडी में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड से उनका विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों हाथापाई पर उतर आए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों के बीच हुई इस मारपीट में जहां एक ओर होमगार्ड की वर्दी फट गई तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता का सिर फूट गया। बताया जा रहा है कि ओपीडी में जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।

होमगार्ड और भाजपा नेता में हुई झड़प
भाजपा नेता ने होमगार्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उन पर हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों के इशारे पर उन पर यह हमला करवाया गया है। भाजपा मंडल के अध्यक्ष नीरज मिश्रा के अनुसार, गुरुवार की दोपहर वह दवा लेने के लिए जिला अस्पताल मोतीपुर गए थे। उन्होंने बताया कि जब वह ओपीडी के अंदर जाने लगे तो उन्हें होमगार्ड ने रोक लिया और इसी बात को लेकर वहां पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड और उनके बीच बहस होने लगी।

भाजपा नेता का फूटा सिर
बहस के दौरान दोनो एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगे और हाथापाई शुरु हो गई। इस मारपीट में भाजपा नेता ने का सिर फूट गया और होमगार्ड की वर्दी फट गई है। घटना के दौरान वहां पर अफरातफरी मच गई। भाजपा नेता नीरज मिश्रा के मुताबिक, होमगार्ड ने उनके सिर पर डंडा मार कर उनको लहूलुहान कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल की गंदगी को देखते हुए उन्होंने इसकी शिकायत सीएमएस से की थी। जिस कारण अस्पताल प्रशासन उनसे नाराज था और यह हमला उनके द्वारा की गई शिकायत करने पर किया गया है।

ससुराल जाने को तैयार ना हुई तो पति ने काट दी पत्नी की नाक, कटी नाक लेकर पहुंच गया साब के पास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Education Scam: नाम बदला, दस्तावेज बदले और मिल गई सरकारी नौकरी-कैसे फेल हुआ सरकारी सिस्टम?
10 महीने पहले मर्डर का खौफनाक सचः प्यार, वासना-नफरत और धोखे की कहानी से हिला कानपुर