चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। जिले की आठ विधानसभा सीटों के लिए चुनाव चौथे चरण में होगा। कुल 28,02,835 मतदाता 23 फरवरी को मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। ईवीएम में बंद हुई किस्मत का पिटारा 10 मार्च को खुलेगा।
लखीमपुर खीरी: प्रदेश में चुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिले में चौथे चरण में आठ विधानसभाओं के लिए चुनाव होगा। 28 लाख दो हजार 835 मतदाता 23 फरवरी को वोट डालकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है।
चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। जिले की आठ विधानसभा सीटों के लिए चुनाव चौथे चरण में होगा। कुल 28,02,835 मतदाता 23 फरवरी को मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। ईवीएम में बंद हुई किस्मत का पिटारा 10 मार्च को खुलेगा।
विधानसभा पलिया सीट
कुल मतदान केंद्र 196
कुल बूथ 412
मतदाता पुरुष 190640
मतदाता महिला 169460
थर्ड जेंडर मतदाता 24
विधानसभा निघासन सीट
कुल मतदान केंद्र 171
कुल बूथ 375
मतदाता पुरुष 183406
मतदाता महिला 156056
थर्ड जेंडर मतदाता 11
विधानसभा गोला सीट
कुल मतदान केंद्र 222
कुल बूथ 441
मतदाता पुरुष 208181
मतदाता महिला 187226
थर्ड जेंडर मतदाता 26
विधानसभा श्रीनगर सीट (अनुसूचित जाति)
कुल मतदान केंद्र 197
कुल बूथ 358
मतदाता पुरुष 170138
मतदाता महिला 148323
थर्ड जेंडर मतदाता 04
विधानसभा सीट धौरहरा
कुल मतदान केंद्र 219
कुल बूथ 386
मतदाता पुरुष 179133
मतदाता महिला 152720
थर्ड जेंडर मतदाता 18
विधानसभा सीट लखीमपुर
कुल मतदान केंद्र 198
कुल बूथ 4456
मतदाता पुरुष 218038
मतदाता महिला 192426
थर्ड जेंडर मतदाता 09
विधावसभा सीट कस्ता (अनुसूचितजाति)
कुल मतदान केंद्र 215
कुल बूथ 361
मतदाता पुरुष 164772
मतदाता महिला 144543
थर्ड जेंडर मतदाता 17
विधानसभा सीट मोहम्मदी
कुल मतदान केंद्र 227
कुल बूथ 383
मतदाता पुरुष 180781
मतदाता महिला 156869
थर्ड जेंडर मतदाता 14
60 हजार युवा मतदाता पहली बार करेगा मतदान
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में 58485 नए मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं। यह युवा वोट विधानसभा चुनाव 2022 में अपने मतों का उपयोग करेंगे। जनवरी 2021 में जिले में मतदाताओं की संख्या 2694166 थी, जो अब बढ़कर 28,02,835 हो गई है। इनमे 14,95089 पुरुष और 13,07,623 महिला मतदाता हैं, जबकि 123 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिले में थर्ड जेंडर के मतदाताओं में भी इजाफा हुआ है। एक जनवरी 2021 को जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में थर्ड जेंडर के कुल 82 मतदाता थे। मतदाता पुनरीक्षण के बाद थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या बढ़कर 123 हो गई है।
आठ विधानसभाओं को 24 जोन 207 सेक्टर में बांटा
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिले की आठों विधानसभाओं को 24 जोन और 207 सेक्टर में बांटा है। विधानसभा पलिया को चार जोन 23 सेक्टर, निघासन तीन जोन 28 सेक्टर, गोला विधानसभा को तीन जोन 29 सेक्टर, विधानसभा श्रीनगर को तीन जोन 20 सेक्टर, धौरहरा विधानसभा को तीन जोन, 27 सेक्टर, लखीमपुर विधानसभा को तीन जोन 28 सेक्टर, कस्ता विधानसभा को तीन जोन, 21 सेक्टर और मोहम्मदी विधानसभा को दो जोन 31 सेक्टर में बांटा गया है।
सदर में सबसे अधिक कस्ता में सबसे कम हैं मतदाता
जिले की आठ विधानसभा सीटों में सबसे अधिक मतदाता लखीमपुर सदर सीट पर है, जबकि कस्ता अनुसूचित जाति सीट पर सबसे कम मतदाता हैं। लखीमपुर सदर सीट पर 213880 पुरुष व 192426 महिला और नौ जेंडर यानी कुल 410473 मतदाता हैं। वहीं कस्ता विधानसभा में सबसे कम 309332 मतदाता हैं, जिनमें 164772 पुरुष, 144543 महिला व 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।