ललितपुर केस में एसआईटी ने एसएचओ और पीड़िता की मौसी को रिमांड पर लेकर की पूछताछ, जानिए और क्या- क्या हुए खुलासे

Published : May 14, 2022, 05:51 PM ISTUpdated : May 14, 2022, 06:00 PM IST
ललितपुर केस में एसआईटी ने एसएचओ और पीड़िता की मौसी को रिमांड पर लेकर की पूछताछ, जानिए और क्या- क्या हुए खुलासे

सार

ललितपुर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO को एसआईटी ने रिमांड पर लिया है। एसआईटी ने SHO और पीड़िता की मौसी को 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है।

ललितपुर:  उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO को एसआईटी ने रिमांड पर लिया है। एसआईटी ने SHOऔर पीड़िता की मौसी को 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है, जिसके बाद एसआईटी आरोपी थानाध्यक्ष और पीड़िता की मौसी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि आरोपी SHO और पीड़िता तिलकधारी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया है। जहां पर कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के पुिलस रिमांड पर भेज जेल भेज दिया है।

क्या था पूरा मामला 
ललितपुर में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद थाने में उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। ललितपुर के पाली थाने के इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगा था। जिसके बाद से आरोपी इंस्पेक्टर फरार था। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में एडीजी जोन ने कार्रवाई करते हुए पाली थाने के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी कर दिया था। मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं डीआईजी झांसी को मौके पर कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं। जब तक इस पूरे मामले का खुलासा नहीं हो जाता है तब तक वह वहीं रहेंगे। 

थानाध्यक्ष ने किशोरी की मौसी को था सौंपा
पाली थाना के अंतर्गत एक महिला निवासी 13 वर्षीय किशोरी के साथ पाली के चार युवकों ने भोपाल ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। किशोरी ने आरोप लगाया कि तीन दिन तक उसे भोपाल में ही रखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी के बाद उसे ललितपुर के पाली थाने में लाकर छोड़ दिया और चले गए। पाली के थानाध्यक्ष ने उसे मौसी को सौंप दिया था।

थानाध्यक्ष समेत इन आरोपियों पर दर्ज मुकदमा
किशोरी का आरोप है कि अगले दिन बयान दिलाने के बहाने थाने बुलाया गया और उसी दिन शाम को थानाध्यक्ष ने थाना परिसर स्थित अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष, एक महिला एवं चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। साथ ही थानाध्यक्ष को निलंबित कर दो दिन बाद प्रयागराज से गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

 

ललितपुर के पाली थाने में किशोरी से दुष्कर्म प्रकरण में शासन ने दिया नया आदेश, जांच के लिए गठित की ये टीम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर