ललितपुर केस में एसआईटी ने एसएचओ और पीड़िता की मौसी को रिमांड पर लेकर की पूछताछ, जानिए और क्या- क्या हुए खुलासे

ललितपुर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO को एसआईटी ने रिमांड पर लिया है। एसआईटी ने SHO और पीड़िता की मौसी को 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है।

Pankaj Kumar | Published : May 14, 2022 12:21 PM IST / Updated: May 14 2022, 06:00 PM IST

ललितपुर:  उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO को एसआईटी ने रिमांड पर लिया है। एसआईटी ने SHOऔर पीड़िता की मौसी को 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है, जिसके बाद एसआईटी आरोपी थानाध्यक्ष और पीड़िता की मौसी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि आरोपी SHO और पीड़िता तिलकधारी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया है। जहां पर कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के पुिलस रिमांड पर भेज जेल भेज दिया है।

क्या था पूरा मामला 
ललितपुर में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद थाने में उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। ललितपुर के पाली थाने के इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगा था। जिसके बाद से आरोपी इंस्पेक्टर फरार था। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में एडीजी जोन ने कार्रवाई करते हुए पाली थाने के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी कर दिया था। मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं डीआईजी झांसी को मौके पर कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं। जब तक इस पूरे मामले का खुलासा नहीं हो जाता है तब तक वह वहीं रहेंगे। 

Latest Videos

थानाध्यक्ष ने किशोरी की मौसी को था सौंपा
पाली थाना के अंतर्गत एक महिला निवासी 13 वर्षीय किशोरी के साथ पाली के चार युवकों ने भोपाल ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। किशोरी ने आरोप लगाया कि तीन दिन तक उसे भोपाल में ही रखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी के बाद उसे ललितपुर के पाली थाने में लाकर छोड़ दिया और चले गए। पाली के थानाध्यक्ष ने उसे मौसी को सौंप दिया था।

थानाध्यक्ष समेत इन आरोपियों पर दर्ज मुकदमा
किशोरी का आरोप है कि अगले दिन बयान दिलाने के बहाने थाने बुलाया गया और उसी दिन शाम को थानाध्यक्ष ने थाना परिसर स्थित अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष, एक महिला एवं चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। साथ ही थानाध्यक्ष को निलंबित कर दो दिन बाद प्रयागराज से गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

 

ललितपुर के पाली थाने में किशोरी से दुष्कर्म प्रकरण में शासन ने दिया नया आदेश, जांच के लिए गठित की ये टीम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों