ललितपुर: रेलवे ट्रैक पार कर रही बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बना जवान, मौत के मुंह से निकालकर ऐसे बचाई जान

Published : Jun 19, 2022, 09:22 AM ISTUpdated : Jun 23, 2022, 06:55 PM IST
ललितपुर: रेलवे ट्रैक पार कर रही बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बना जवान, मौत के मुंह से निकालकर ऐसे बचाई जान

सार

ललितपुर के रेलवे ट्रैक को पार कर रही बुजुर्ग महिला के लिए आरपीएफ का जवान देवदूत साबित हो गया। अपनी मौत को जोखिम में डालकर जवान ने एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई। जिसका वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर से हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा कि किस तरह से अपनी जान को जोखिम में डालकर एक जवान ने बुजुर्ग महिला की जान बचाई। रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के एक जवान ने देवदूत बनकर बुजुर्ग महिला को मौत के मुंह से बाहर खींच लिया। रेल पटरियां पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्रेन के आगे से खींचकर जान बचाई। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। 

पहले महिला को रोकने की कोशिश
इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पटरी पार कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश करती दिख रही है। तभी वहां प्लेटफॉर्म पर खड़े एक आरपीएफ जवान की नजर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन पर पड़ती है। उसने पहले आवाज लगाकर महिला को रोकने की कोशिश करता है लेकिन महिला के न रुकने पर जल्दी से जाकर उस महिला को अपनी तरफ खींच लेता है। मात्र कुछ ही सेकंड में आरपीएफ जवान ने महिला को 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से जा रही ट्रेन के आगे से खींच लिया। जिस पर महिला ने सिपाही को शुक्रिया कहा और लोगों ने सिपाही की बहादुरी की सराहना की।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। इस वीडियो को देखकर लगता है कि अगर सेकेंड भर की भी देर हो जाती तो महिला की मौत निश्चित थी। हालांकि आरपीएफ जवान की मुस्तैदी से वह मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गई। यह घटना वहां रेलवे स्टेशन पर लगे सीटीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे रेलवे पुलिस फोर्स ने ट्वीट किया है। आरपीएफ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘साहसी कदम, ललितपुर रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार दुबे ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बुजुर्ग महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया।

छतरपुर से हरिद्वार जा रही थी महिला 
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के जिले छतरपुर के थाना सटई अंतर्गत ग्राम पड़रिया निवासी महिला रामसखी (65) पत्नी रामसजीवन तिवारी शनिवार रात को छतरपुर से ललितपुर ट्रेन से पहुंची थी। उसे ललितपुर से हरिद्वार जाना था। शनिवार की सुबह करीब तीन बजे वह ललितपुर रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार की ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म एक से रेल पटरियां पार करते हुए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने लगी। लेकिन इसी बीच प्लेटफॉर्म दो पर मौजूद आरपीएफ जवान कमलेश कुमार दुबे की नजर महिला पर पड़ती है और वह अपनी जान को जोखिम में डालकर उसकी जान बचाता है।

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम