यूपी में 18 जिलों में उपद्रव, 12 जिलों में 29 एफआइआर दर्ज, 340 गिरफ्तार

Published : Jun 19, 2022, 09:07 AM ISTUpdated : Jun 19, 2022, 09:08 AM IST
यूपी में 18 जिलों में उपद्रव, 12 जिलों में 29 एफआइआर दर्ज, 340 गिरफ्तार

सार

अग्निपथ योजना के विरोध में यूपी में शनिवार को भी कई जिलों में बवाल हुआ। जौनपुर में छात्रों ने जमकर उपद्रव किया तो चंदौली में रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के चैंबर और केबिन में आग लगा दी। जौनपुर में स्थिति को संभालने केलिए वरिष्ठ अधिकारियों को मोर्चा संभालना पड़ा।   

लखनऊ: अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे बवाल में अब तक 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक अब तक 18 जिलों से प्रदर्शन व उपद्रव की खबर है। इसमें 12 जिलों में कुल 29 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 145 की गिरफ्तारी शांति भंग की आशंका में की गई है।

अग्निपथ योजना के विरोध में यूपी में शनिवार को भी कई जिलों में बवाल हुआ। जौनपुर में छात्रों ने जमकर उपद्रव किया तो चंदौली में रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के चैंबर और केबिन में आग लगा दी। जौनपुर में स्थिति को संभालने केलिए वरिष्ठ अधिकारियों को मोर्चा संभालना पड़ा। 

बाहरी संगठन के शामिल होने की आशंका 
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि उपद्रव में शामिल लोगों की शिनाख्त की जा रही है। जो भी बाहरी तत्व या संगठन इसमें शामिल रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। 

आलीगढ़ में 9 कोचिंग संचालकों को भेजा गया जेल
अलीगढ़ में 9 कोचिंग संचालकों को भड़काने के आरोप में जेल भेजा गया है। वहीं कानपुर में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को तीसरे दिन भी युवाओं ने जगह जगह प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। 

कन्नौज में जमकर हुआ हंगामा
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सौरिख कट के पास शनिवार की सुबह से छिबरामऊ, तालग्राम, नगदपुर, बहादुरपुर, सौरिख और घिलोइ के युवा अग्निपथ योजना के विरोध में पहुंच गए। यहां जमकर हंगामा किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान युवाओं की कई बार पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से नोकझोंक हुई। पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं। 

जौनपुर में हुई हिंसा
जौनपुर में भी आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ की गई। यहां अग्निपथ योजना के विरोध में रोडवेज की दो बसें, पुलिस की जीप और दो बाइकें आग के हवाले कर दी गईं। यहां राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद तिवारी के काफिले में शामिल स्कोर्ट वाहन पर भी छात्रों ने हमला कर दिया। 

इस दौरान आधा दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहन क्षतिग्रस्त हुए और 24 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। बदलापुर में थानाध्यक्ष सिंगरामऊ कमलेश कुमार कन्नौजिया को भीड़ ने घेर लिया। उपद्रवी युवा पथराव कर रहे थे। इस पर थानाध्यक्ष ने हवा में छह राउंड फायरिंग की।

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए