ललितपुर में एसपी दफ्तर के सामने महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश, जानिए पुलिस की सूझबूझ से कैसे बची जान

ललितपुर में एक बार पिर से बवाल बोती हुआ नज़र आया है। आज दो सरकारी अफसरों पर अपनी-अपनी मांग को लेकर दो लोगों ने अपनी जान देने की कोशिश की, हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते दोनों की जान बच गई है।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2022 5:34 AM IST

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची एक महिला के खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।  इस दौरान महिला के साथ उसके दो मासूम बच्चे भी मौजूद थे। वहीं, महिला जिस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आई थी, वह जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।

पहला मामला
ललितपुर के कोतवाली तालबेट अंतर्गत ग्राम तेरी फाटक निवासी नंदिनी पत्नी दिनेश कुशवाहा एक पुराने मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए पुलिस अधीक्षक से मिलने एसपी ऑफिस पहुंची। यहां उसने रोते हुए डीजल से भरी पिपीया निकाली और खुद के ऊपर डीजल उड़ेल लिया। इसको देखते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और वो आनन-फानन में दौड़कर महिला के हाथ से डिब्बा छीनकर और उसे अंदर ले गए। इसी दौरान पुलिस अदीक्षक ने मामले की सुनवाई करपते हुए संबंदित थाना अध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Latest Videos

अपर पुलिस अधीक्षक ने ये बात बताई है
वहीं, इस मामले पर ललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है और विवेचना जारी है। हालांकि महिला चाहती है कि बगैर जांच के ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए।

अपर पुलिस अधीक्षक को बताई अपनी परेशानी
महिला ने पहले अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार को अपनी समस्या बताई और उसके बाद बाहर निकलकर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करने लगी. इस दौरान महिला के साथ उसके दो मासूम बच्चे भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय आये थे. वहीं, महिला द्वारा किये जा रहे आत्मदाह के प्रयास को देखकर पुलिस अफसरों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने तत्काल हालात को भांपते हुए मोर्चा संभाला और महिला को समझाकर शांत कर दिया।

उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

यूपी में माफियाओं ने बेच डाली शिया वक्फ बोर्ड की जमीन, धड़ल्ले से तल रही अवैध प्लाटिंग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts