बीच सड़क युवतियों के हत्थे चढ़ा छेड़छाड़ करने वाले युवक, जमकर हुई पिटाई का वायरल हुआ वीडियो

Published : Jun 21, 2022, 04:26 PM ISTUpdated : Jun 21, 2022, 04:33 PM IST
बीच सड़क युवतियों के हत्थे चढ़ा छेड़छाड़ करने वाले युवक, जमकर हुई पिटाई का वायरल हुआ वीडियो

सार

यूपी के ललितपुर जिले में बीच सड़क में छेड़छाड़ करने वाला युवक युवतियों के हत्थे चढ़ गया। लड़कियों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और बारी बारी से थप्पड़ों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं उसको पिटता देख भारी मात्रा में लोग एकत्रित हो गए।

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया में अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है, जो लोगों को हंसाते व रुलाते है। तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई अंचभित है। दरअसल युवतियों ने एक मनचले युवक की चप्पलों से जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। 

युवक पर चप्पलों और थप्पड़ों से की पिटाई
जानकारी के अनुसार यह मामला सदर कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास का है। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी युवक काफी दिनों से युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहा था। इतना ही नहीं आरोपी लड़का, लड़कियों का वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर भी अपलोड करता था। इसी से परेशान होकर तीनों लड़कियों ने आरोपी युवक को सबक सिखाने के लिए यह फैसला किया। सबक सिखाने के लिए पहले तीनों लड़कियों ने युवक को बाजार में पकड़ा और चप्पलों-थप्पड़ों से जमकर पीट दिया। 

देर तक पिटने के बाद युवक ने मांगी माफी
युवतियों से काफी देर पिटने के बाद युवक मौके से माफी मांगते हुए वहां से भाग निकला। यह पूरा मामला शहर की कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन तिराहे पर तीन लड़कियां जा रही थी। इसी दौरान उनके साथ छेड़छाड़ करने वाली आरोपी लड़का दिख गया। तीनों ने मिलकर उसको पकड़ लिया और बारी बारी से थप्पड़ों की बौछार कर दी। पहले एक युवती ने उसको पीटना शुरू किया फिर युवक की चप्पल से भी पिटाई की गई। युवक को पिटता देख काफी लोग इकट्ठा हो गए। 

फेसबुक से उठाकर व्हॉट्सऐप पर लगाया स्टेट्स
हैरान करने वाली बात तो यह है कि भीड़ में से एक युवक ने आरोपी युवक को पिटने की कोशिश की तो लड़की ने चिल्लाते हुए उसे मारने से मना कर दिया और फिर से आरोपी युवक को पीटने लगी। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। आरोपी युवक शहर के मोहल्ला नेहरूनगर का रहने वाला है। वह घर-घर जाकर पानी देने जाता था और इस दौरान संपर्क में आई एक युवती का फोटो फेसबुक से उठाकर अपने व्हॉट्सऐप स्टेट्स पर डालकर वायरल कर दिया था। इतना ही नहीं वह आए दिन लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था। 

मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में वंदे मातरम का हुआ अपमान, मुस्लिम महिला ने की ऐसी हरकत

कन्नौज: परिवार ने साथ बैठकर खाया खाना, अचानक हालत बिगड़ते ही 2 वर्षीय मासूम समेत तीन लोगों की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कृषि चौपाल में किसानों ने बताया- योगी सरकार से मिली सुरक्षा, बिजली और बढ़ा गन्ना मूल्य कैसे बदल रहा जीवन
UP होमगार्ड स्थापना दिवस: CM योगी ने जवानों की सराहना की, भत्तों में बढ़ोतरी और स्वास्थ्य योजना का आश्वासन