लालजी देसाई का बेतुका बयान, कहा- भाजपा के लोग बोलते हैं 'वन्दे मातरम' करते हैं 'जेब कातराम'

बागपत विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बागपत पहुँचे लालजी देसाई का एक बेतुका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोग दोनों हाथ ऊपर करके "वन्दे मातरम" बोलते हैं और करते हैं "जेब कातराम" इनका ये काम है। लालजी देसाई अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है ।

बागपत: उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है । नेताओं के बेतुके बोल लगातार सामने आ रहे हैं। विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी पार्टी को घेरने में लगी हैं। बागपत विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बागपत पहुँचे लालजी देसाई का एक बेतुका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोग दोनों हाथ ऊपर करके "वन्दे मातरम" बोलते हैं और करते हैं "जेब कातराम" इनका ये काम है। लालजी देसाई अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है ।

आपको बता दें कि बागपत, बडौत, छपरौली विधानसभा सीट पर प्रथम चरण में मतदान होना है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने और अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर मेहनत कर रहे हैं। कांग्रेस के बागपत विधानसभा प्रत्याशी अनिल देव के समर्थन में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई पहुँचे थे जिन्होंने प्रेसवार्ता भी की। इस दौरान लालजी देसाई ने सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने योगी-मोदी-अमित शाह सभी को आड़ेहाथो लिया। उन्होंने एक-एक करके नेताओं पर अपनी जुबान से जहरीले तीर छोड़े। लाल जी देसाई ने कहा- कि यूपी में जब भी कोई बड़ी घटना हुई है तो सपा, बसपा, भाजपा तीनो "पा" भाग गए लेकिन एक अकेली पार्टी या नेता यदि कोई साथ रहा तो वो प्रियंका गांधी और अजय लल्लू हैं।

Latest Videos

उन्होंने यह तक कह डाला कि  भाजपा के लोग दोनों हाथ उठाकर "वन्दे मातरम" बोलते है और करते है "जेब कातरम" ये उनका काम है । प्रेसवार्ता के दौरान लालजी देसाई ने कहा कि कांग्रेस का हर प्रत्याशी जनता की लड़ाई लड़ रहा है और हम तीनों सीटो पर मजबूती से लड़ाई लड़ रहे है । आने वाला समय , 10 तारीख का रिजल्ट ही बताएगा कि जनता के अंदर की जो पीड़ा है वो मतदान के अंदर से उभरकर बाहर आएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष यही नहीं रुके, उन्होंने अपनी जुबान से खूब जहर उगला और कहा कि ये गुजरात में जमीन की दलाली करता था। अब डेमोक्रेसी पार्ट सिस्टम संसदीय प्रणाली है, सांसदों-विधानसभा की दलाली करता है। उन्होंने कहा कि सावरकर से लेकर अमित शाह, योगी, मोदी का विरासत -झूठ का विरासत है।  मोदी बार बार झूठ बोलते है, झूठ की मशीन हैं और भाजपा की राजनीति असत्य और हिंसा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'