रोडवेज बस से विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद, खुफिया एजेंसियां अलर्ट, ATS कर रही पूछताछ

Published : Feb 03, 2020, 10:19 AM IST
रोडवेज बस से विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद, खुफिया एजेंसियां अलर्ट, ATS कर रही पूछताछ

सार

बस से विस्फोटक के चार बोरे बरामद हुए हैं, जिन्हें पुलिस थाने ले गई है। सूचना मिलने पर एटीएस की टीम भी थाने पहुंच गई है। यहां एटीएस और पुलिस कंडक्टर से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। जांच के लिए बम निरोधक दस्ता भी थाने बुलाया गया है।  

बरेली (Uttar Pradesh)। कानपुर से पीलीभीत लाई जा रही विस्फोटक की बड़ी खेप बरामद होने से खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। विस्फोटक पीलीभीत डिपो की बस में नीचे बने लगेज बॉक्स में चार बोरियों में भरकर रखा गया था। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कंडक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे एटीएस बंद कमरे में पूछताछ कर रही है।

एटीएस कर रही बंद कमरे में पूछताछ
बस से विस्फोटक के चार बोरे बरामद हुए हैं, जिन्हें पुलिस थाने ले गई है। सूचना मिलने पर एटीएस की टीम भी बारादरी थाने पहुंच गई है। यहां एटीएस और बारादरी पुलिस कंडक्टर से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। जांच के लिए बम निरोधक दस्ता भी थाने बुलाया गया है।

इस तरह बरामद हुआ विस्फोटक
बारादरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पीलीभीत डिपो की बस में कानपुर से विस्फोटक लोड किया गया है, जो बस के नीचे लगेज बॉक्स में रखा है। सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस सेटेलाइट बस अड्डे और आसपास के आने-जाने वाले रास्तों में तैनात हो गई। पीलीभीत डिपो की बस सेटेलाइट बस अड्डे पर जैसे ही पहुंची वैसे ही पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कंडक्टर मैनपुरी निवासी सुधीर को पकड़ लिया।

पुलिस जता रही ये संभावना
पुलिस सूत्रों की माने तो उनको सबसे पहले सूचना मिली थी कि रोडवेज बस में जो विस्फोटक सामग्री जा रही है उसका किसी वारदात में इस्तेमाल किया जाना है, जिसके बाद से इंस्पेक्टर बारादरी के साथ एएसपी अभिषेक वर्मा खुद मौके पर पहुंचे और सघन चेकिंग अभियान करा दिया। विस्फोटक पदार्थ बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि संभवत इस बारूद को पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज ठंड का ट्रिपल अटैक, अगले 72 घंटे बेहद खतरनाक
लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू