नेता विपक्ष ने कहा, भाजपा करती है लाशों की राजनीति, कोरोना वायरस से भी ज्यादा है खतरनाक

Published : Mar 12, 2020, 03:01 PM IST
नेता विपक्ष ने कहा, भाजपा करती है लाशों की राजनीति, कोरोना वायरस से भी ज्यादा है खतरनाक

सार

राम गोविंद चौधरी ने दावा किया कि महोबा जिले में अब तक हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने भाजपा पर ''लाशों पर राजनीति'' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो काम इन्होंने गुजरात में किया था वही काम दिल्ली में भी पिछले दिनों यही दिखाई दिया।

बलिया (Uttar Pradesh)। सपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार को कोरोना वायरस से भी अधिक खतरनाक बताया है। बता दें कि वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। राम गोविंद चौधरी ने भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने भाजपा पर ''लाशों पर राजनीति'' करने का आरोप भी लगाया है। साथ ही कहा कि भाजपा ने 2002 में गुजरात में लाशों पर राजनीति की शुरुआत की और उत्तर प्रदेश में भी यही किया है।

इस तरह के शब्दों का किया इस्तेमाल
मीडिया से बातचीत में सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि देश के लिए भाजपा की सरकार कोरोना वायरस से भी अधिक खतरनाक है। कोरोना वायरस से देश में अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बड़ी संख्या में किसान और आम लोगों की मौत हो चुकी है।

महोबा में कर चुके हैं हजारों किसान आत्महत्या
राम गोविंद चौधरी ने दावा किया कि महोबा जिले में अब तक हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने भाजपा पर ''लाशों पर राजनीति'' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो काम इन्होंने गुजरात में किया था वही काम दिल्ली में भी पिछले दिनों यही दिखाई दिया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर